Thu. Jan 9th, 2025
    शिमरोन हेटमायर
    इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार को बारबाडोस में दूसरा वनडे मैच खेला गया था। जहां इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन वेस्टइंडीज की शानदार बल्लेबाजी के सामने उनका यह फैसला सरासर गलत आया। जहां इंग्लैंड की टीम को 26 रन से हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज की टीम से इस मैच में जीत के हीरो शिमरॉन हेटमायर रहे। पांचवें स्थान पर बल्लेबाजी करने आए शिमरॉन हेटमायर ने केवल 83 गेंदो में 104 रन की पारी खेली। जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उनकी पारी की बदौलत इंडीज की टीम निर्धारित 50 ओवर में 289 रन के एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पायी।

    290 रन को लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरूआत अच्छी नही रही और टीम ने 2.1 ओवर तक 10 रन के स्कोर पर अपने दोनो ओपनर बल्लेबाज जेसन राय और जॉनी बेयरस्टो के विकेट गंवा दिए। दोनो सालामी बल्लेबाजो को शेल्डन कॉट्रेल ने चलता किया। उसके बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतरे जो रूट और मॉर्गन ने तीसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की जिसके बाद जो रूट 36 रन बनाकर ओशेन थॉमस का शिकार बन बैठे। जब इंग्लैंड को तीसरे झटका लगा तब टीम का स्कोर 13 ओवर में 60 रन था।

    रूट के आउट होने के बाद इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी स्टोक्स मैदान पर उतरे और उन्होने कप्तान के साथ मिलकर पारी को संभाला और दोनो ने साथ मिलकर 99 रन की साझेदारी की जिसके बाद मार्गन 70 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। जिसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर बल्लेबाजी करने आए और उन्होने स्टोक्स के साथ मिलकर 69 रन की साझेदारी की। लेकिन इस साझेदारी का अंत स्टोक्स के रूप में हुआ जो एक सेट बल्लेबाज नजर आ रहे थे। स्टोक्स के आउट होने के बाज मेहमान टीम केवल 35 रन पर 6 विकेट गंवा बैठे, जिसकी वजह से टीम को हार का मुंह देखना पड़ा।

    मैच खत्म होने के बाद इंग्लैंड के कप्तान ने कहा, ” हमने महसूस किया कि 290 हमारी क्षमताओं के भीतर अच्छा स्कोर होगा। हमारी टीम से जिस भी बल्लेबाज ने अपनी पारी की शरूआत की थी वह लंबे समय तक क्रीज पर टिक नही पाया, हमने गलती की और वेस्टइंडीज की टीम जीत के लायक थी।”

    वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच 25 फरवरी को सेंट जोर्जिया में खेला जाएगा। अभी दोनो टीम पांच वनडे मैचो की सीरीज में 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *