Thu. Dec 26th, 2024
    वेनेजुएला के रक्षा मंत्री

    वेनेजुएला के मुताबिक रूस मुल्क में अतिरिक्त सैनिको को भेज सकता है और अमेरिका लैटिन अमेरिकी देश की सत्ता शासित सरकार को उखाड़ फेंक सकता है। वेनेजुएला के विदेश मंत्री जॉर्ज अर्रज़ा ने प्रेस कांफ्रेंस ने सोमवार को कहा कि “वह और रुसी विदेश मंत्री सेर्गेय लावरोव दोनों देशों के बीच सैन्य तकनीकी संबंधों का प्रचार करने के लिए कार्य कर रहे हैं। अमेरिकी समर्थित विपक्षी नेता जुआन गाइडो ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को चुनौती दी है।”

    उन्होंने कहा कि “रुसी विशेषज्ञों की एक समिति पहले से ही वेनेजुएला में है और उनकी संख्या में बिलकुल वृद्धि हो सकती है। उनका मुल्क किसी भी परिदृश्य के लिए तैयार है। वेनेजुएला कूटनीति और शान्ति को प्राथमिकता देता है लेकिन हम न सिर्फ विरोध के बल्कि संघर्ष के लिए भी सक्षम है। अमेरिका के समक्ष बल का इस्तेमाल करने का चयन है क्योंकि डोनाल्ड ट्रम्प के प्रशासन ने कई बार इस विकल्प के बाबत धमकी दी है।”

    अमेरिका के शासन का अधिकारी माइक पोम्पिओ है जिन्होंने ‘सैन्य कार्रवाई की सम्भावना’ के बाबत चेतावनी दी थी। उन्होंने रुसी समकक्षी से फ़िनलैंड में आयोजित आर्कटिक कॉउन्सिल समिट के इतर मुलाकात की थी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए पोम्पिओ ने रुसी समकक्षी से बातचीत की पुष्टि की थी। इसमें सबसे महत्वपूर्ण वेनेजुएला का मसला है जिसमे विश्व की दो सैन्य ताकते विभाजित है।

    RussiaVenezuelaAirForce4
    वेनेजुएला के रक्षा म्नत्री रूस के वायुसेना के अधिकारी से हाथ मिलाते हुए। यह 10 दिसंबर को कराकस एयरपोर्ट की तस्वीर है। (स्त्रोत: रुसी रक्षा मंत्रालय)

    वेनेजुएला के रक्षा मंत्री ने 10 दिसंबर 2018 को रुसी अधिकारी से कराकस के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मुलाकात की थी। अमेरिका के साथ बिगड़ने से एक माह पूर्व वेनेजुएला और रूस ने संयुक्त एयर ड्रिल की थी। हाल ही में रूस ने वेनेजुएला के साथ द्विपक्षीय सम्बन्धो को मज़बूत किया है।

    एक तेल समृद्ध देश की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है और इसका जिम्मेदार समाजवाद नेतृत्व मादुरो सरकार के कुप्रबंधन को समझा जाता है और अमेरिका ने मादुरो को सत्ता से हटाने के लिए प्रतिबन्ध थोप दिए हैं। एक माह पूर्व मॉस्को ने परमाणु सक्षम बमवर्षक को संयुक्त सैन्य अभ्यास के लिए भेजे थे। जनवरी में विपक्ष के नेता जुआन गाइडो ने खुद को देश का अंतरिम राष्ट्रपति घोषित कर दिया था और अमेरिका व उसके सहयोगियों ने तत्काल उनका समर्थन किया था।

    रूस और चीन जैसे राष्ट्र अभी भी मादुरो का समर्थन कर रहे हैं और रुसी राष्ट्रपति व पूर्व राष्ट्रपति ह्यूगो चावेज़ के बीच हुए समझौते को निभाने के लिए वेनेजुएला में सैनिको को भेज रहे हैं। माइक पोम्पिओ ने दावा किया था कि मादुरो का हवाई जहाज टरमक में था और वह क्यूबा भाग रहे थे लेकिन रूस ने रुकने के संकेत दे दिए थे।

    अलबत्ता, रूस ने इन आरोपों को ख़ारिज कर दिया था। डोनाल्ड ट्रंप ने शुरुआत में रूस को वेनेजुएला से बाहर निकलने के लिए कहा था लेकिन शुक्रवार को हुई फोन पर बातचीत में अमेरिकी राष्ट्रपति की भाषा बिलकुल आश्चर्यचकित थी। उन्होंने कहा कि पुतिन भी वेनेजुएला के मसले में सभी को हस्तक्षेप करते नहीं देखना छाते हैं और अन्य सभी की तरह वह भी सकारात्मक होते हुए देखना की इच्छा रखते हैं।

    डोनाल्ड ट्रम्प और माइक पोम्पिओ के बयान में मतभेद के बाबत राज्य विभाग सचिव ने अपने बयान का बचाव करते हुए कहा कि “कोई अंतर नहीं है। जो राष्ट्रपति ने कहा मैं भी वही सोचता हूँ बल्कि रूस को वेनेजुएला से बाहर निकलना ही होगा। जो वेनेजुएला के लोकतंत्र में हस्तक्षेप करेगा, हम उस राष्ट्र से यही कहेंगे।”

    GettyImages-1093132182
    वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और विपक्षी नेता जुआन गाइडो विभिन्न मंचो पर भाषण देते हुए। (स्त्रोत: एएफपी)

    रुसी समर्थित सरकार वेनेजुएला की सरकार के मुताबिक अमेरिका विपक्षी नेता के पक्ष में हैं और यह यूएन के विशेषाधिकार का उल्लंघन है जो मादुरो को राज्य प्रमुख कायम रखने का अधिकार देता है। अमेरिका ने गाइडो के समर्थन में लैटिन अमेरिका और यूरोप में अत्यधिक रैली की थी।

    रुसी विदेश मंत्री ने पत्रकारों से कहा कि “वेनेजुएला में कोई भी सैन्य कार्रवाई सिर्फ तबाही ही लेकर आएगी और दावा किया कि पोम्पिओ के सब कुछ जानने के बावजूद ट्रम्प प्रशासन की तरफ से लड़ने की उत्सुकता जाहिर कर रहा है। वेनेजुएला का संकट अमेरिका और रूस के बीच पहला विवाद नहीं है दोनों देशों के सम्बन्ध हालिया वर्षों में काफी खराब हुए हैं।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *