वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने बुधवार को सैन्य बलो को अमेरिका की संभावित दखलंदाज़ी के प्रति सजग रहने के आदेश दिए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “मैंने सभी सैन्य शाखाओं को सचेत रहने के आदेश दिए हैं और शान्ति की रक्षा के लिए तत्पर रहने को कहा है ताकि उत्तरी अमेरिका के साम्राज्य का हमारी सरजमीं के खिलाफ कोई भी कोशिश नाकाम हो जाए। शान्ति हमारी जीत होगी।”
हाल ही में अमेरिका में गाइडो के राजदूत कार्लोस वेक्चिओ ने अमेरिका की दक्षिणी कमांड को पत्र भेजा था और रणनीतिक व अभियान की योजना की मांग की थी ताकि वह वेनेजुएला की जनता के प्रति हमारे संवैधिक कर्तव्यों को पूरा कर सके।
अमेरिका ने वेनेजुएला की दो शिपिंग कंपनियों पर वेनेजुएला के तेल को क्यूबा ले जाने के बाद प्रतिबन्ध लगा दिए थे। अमेरिका राज्य विभाग ने शुक्रवार को कहा कि “हमने दो कंपनियों मानसून नेविगेशन कॉर्पोरेशन और सेरेनिटी मेरीटाइम लिमिटेड पर प्रतिबन्ध लगा दिए हैं।”
मादुरो की सरकार के खिलाफ और गाइडो के आर्थिक प्रतिबंधों की नीति और कूटनीतिक तौर पर अलग-थलग की नीति अपना रहे हैं।