Sun. Nov 17th, 2024
    निकोलस मादुरो

    वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने बुधवार को सैन्य बलो को अमेरिका की संभावित दखलंदाज़ी के प्रति सजग रहने के आदेश दिए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “मैंने सभी सैन्य शाखाओं को सचेत रहने के आदेश दिए हैं और शान्ति की रक्षा के लिए तत्पर रहने को कहा है ताकि उत्तरी अमेरिका के साम्राज्य का हमारी सरजमीं के खिलाफ कोई भी कोशिश नाकाम हो  जाए। शान्ति हमारी जीत होगी।”

    हाल ही में अमेरिका में गाइडो के राजदूत कार्लोस वेक्चिओ ने अमेरिका की दक्षिणी कमांड को पत्र भेजा था और रणनीतिक व अभियान की योजना की मांग की थी ताकि वह वेनेजुएला की जनता के प्रति हमारे संवैधिक कर्तव्यों को पूरा कर सके।

    वेनेजुएला में राजनीतिक संकट बरक़रार है और यह नेशनल असेंबली के नेता जुआन गाइडो द्वारा खुद को देश के अंतरिम राष्ट्रपति घोषित करने में बाद शुरू हुआ है। उन्होंने चुनाव में  जीते मादुरो से सत्ता त्यागने की मांग की है। अमेरिका ने तत्काल अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर गाइडो को समर्थन कर दिया था।
    निकोलस मादुरो ने राष्ट्रपति के पद से इस्तीफा देने की मांग को खारिज कर दिया और उनके समक्ष सेना का भी समर्थन है। मादुरो ने अमेरिका पर नाकाम तख्तापलट करने की कोशिश के आरोप लगाए हैं ताकि वह गाइडो को सत्ता पर आसित कर सके और वेनेजुएला के प्राकृतिक संसाधनों पर नियंत्रण कर सके।

    अमेरिका ने वेनेजुएला की दो शिपिंग कंपनियों पर वेनेजुएला के तेल को क्यूबा ले जाने के बाद प्रतिबन्ध लगा दिए थे।  अमेरिका राज्य विभाग ने शुक्रवार को कहा कि “हमने दो कंपनियों मानसून नेविगेशन कॉर्पोरेशन और सेरेनिटी मेरीटाइम लिमिटेड पर प्रतिबन्ध लगा दिए हैं।”

    मादुरो की सरकार के खिलाफ और गाइडो के आर्थिक प्रतिबंधों की नीति और कूटनीतिक तौर पर अलग-थलग की नीति अपना रहे हैं।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *