Sat. Jan 25th, 2025
    निकोलस मादुरो

    वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने शनिवार को ऐलान किया कि वह देश के कोलोम्बिया के साथ सटे सीमा को खोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि “हमारी सम्प्रभुता का हमें पूरा ख्याल है, मैंने टाचीरा राज्य के तरफ से कोलोम्बिया की सीमा को खोलने के आदेश दिए हैं।”

    उन्होंने कहा कि “हम शांतिपूर्ण लोग है और अपनी आज़ादी और आत्मसम्मान के संरक्षण के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है।” हाल ही में मादुरो के कोलोम्बिया अन्य देशों के साथ कूटनीतिक रिश्ते काफी हद तक बिगड़ गए हैं। वेनेजुएला की सीमा कोलोम्बिया से काफी नजदीक है।

    फरवरी में विपक्ष ने नेता जुआन गाइडो ने खुद को वेनेजुएला का अंतरिम  राष्ट्रपति घोषित कर दिया था और उनका समर्थन 50 से अधिक देशों ने किया था। साथ ही उन्होंने मानवीय सहायता से लाडे ट्रको को वेनेजुएला में दाखिल होने की अनुमति दे दी थी।

    मादुरो ने निरंतर उन रिपोर्ट्स को नकारा है जिन्होंने वेनेजुएला में मानवीय संकट की बात को उजागर किया था और कहा कि मानवीय सहायता अमेरिका द्वारा तख्तापलट के प्रयासों का एक भाग है। आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक जीवन को व्यवस्थित तरीके से बहाल करने के लिए वेनेजुएला के ब्राज़ील और अरूबा के साथ सटे बॉर्डर को दोबारा खोल दिया गया था।

    विपक्ष में मतभेदों के बाबत जुआन गाइडो ने कहा कि “मतभेदों को खत्म करने पर धीरे-धीरे कार्य किया जायेगा क्योंकि कारण के लिए एकजुट हुए थे। हाँ, हाँ कुछ मतभेद जरूर है।” हाल ही में अमेरिका के राज्य सचिव माइक पोम्पिओ ने कहा था कि “वेनेजुएला के विपक्ष को एकजुट रखना बेहद चुनौतीपूर्ण है।”

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *