Sun. Feb 23rd, 2025 10:47:40 PM
    निकोलस मादुरो

    वेनेजुएला में भीषण आर्थिक संकट आन पड़ा है और वहां की जनता बुनियादी सुविधाओं के संघर्ष कर रही है। दा हिल के मुताबिक बुधवार को व्हाइट हाउस के वरिष्ठ आर्थिक सलाहकार ने कहा कि “अगर निकोलस मादुरो राष्ट्रपति पद को त्याग देंगे तो हम वेनेजुएला की अर्थव्यवस्था को मज़बूत करने के लिए अदायगी करने को तैयार हैं।”

    लार्री कुदलो ने पत्रकारों से कहा कि “वेनेजुएला की हाशिये पर पड़ी अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए अमेरिका पहले से ही कई बैंको और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के सात बातचीत कर रहा है। जब वक्त आएगा, हम जितनी जल्दी हो सकेगी वृद्धि करेंगे।”

    उन्होंने कहा कि “यह बचाव योजना हो सकती है, या पुनर्निर्माण योजना या फिर देश में नकदी भरने की योजना भी हो सकती है।” मादुरो की सरकार के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंधों और कच्चे तेल के निर्यात में कमी से वेनेजुएला की अर्थव्यवस्था की सेहत बिगड़ गयी है।

    मादुरो को सत्ता से बेदखल करने के लिए अमेरिका हर तरीके का दबाव बना रहा है लेकिन वेनेजुएला की सेना के समर्थन से मादुरो सत्ता में बरकरार है। अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि “मादुरो से छुटकारा आने का समय तय है। मुझे नहीं मालूम की ऐसा कब मुमकिन होगा। मादुरो के सत्ता त्यागते ही तत्काल आर्थिक सहायता की जाएगी। अमेरिकी मुद्रा को वेनेजुएला में लगाया जायेगा। शुरुआत में सिर्फ डॉलर ही दिया जायेगा। वहां बोलिवेर्स की कोई मांग नहीं है सिर्फ डॉलर की है।”

    अमेरिकी सांसदों के द्विपक्षीय समूह ने कैपिटॉल हिल में वेनेजुएला में मानवीय सहायता के लिए 40 करोड़ डॉलर का प्रस्ताव लागू किया था। इस पैकेज का मकसद लोकतंत्र को दोबारा बहाल करना और विपक्ष के नेता जुआन गुइदो को समर्थन करना है।

    साल 2017 में वांशिगटन ने लैटिन अमेरिकी राष्ट्रों की मानवीय सहायता के लिए 19.5 करोड़ डॉलर की राशि मुहैया की थी। जनवरी में अमेरिकी एजेंसी इंटरनेशनल डेवलपमेंट ने कहा कि वह अतिरिक्त 2 करोड़ डॉलर की सहायता को रद्द कर सकती है।

    द्विपक्षीय सदन की पहल वेनुजुएला इमरजेंसी रिलीफ, डेमोक्रेसी असिस्टेंट और डेवलपमेंट एक्ट को न्यू जर्सी के डेमोक्रेट बॉब मेनेंडेज और फ्लोरिडा के रिपब्लिकन मैक्रो रुबीओ ने प्रस्तावित किया था।

    अमेरिका सहित 50 से अधिक देश वेनेजुएला में विपक्ष के नेता जुआन गुइदो के अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में समर्थन कर रहे हैं। जबकि निकोलस मादुरो को चीन और रूस का समर्थन है। वेनुजुएला की बिगड़ी हालत में कुपोषण और भयानक बीमारियां बढ़ रही हैं। राजनीतिक संकट के कारण आर्थिक स्थितियां भी बदहाल होती जा रही है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *