Mon. May 6th, 2024
evm

लखनऊ, 21 मई (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू ने ईवीएम से कथित छेड़छाड़ पर मचे बवाल पर मंगलवार को कहा कि यह बात पूरी तरह निराधार है, और मशीनों को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है।

लू ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा, “चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्षता के साथ पूरी हुई है। इस पर हंगामा नहीं करना चाहिए। लोगों ने गलतफहमी के चलते विरोध किया। उन्हें स्थिति से अवगत कराया गया, जिस पर सभी प्रत्याशी व उनके समर्थक अब पूरी तरह शांत हैं। मशीनों की छेड़छाड़ की बातें बेबुनियाद और निराधार हैं। इसमें कोई तथ्य नहीं है।” उन्होंने मीडिया से अपील की तथ्यपूर्ण खबरें ही प्रकाशित करें।

उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रही तस्वीरों पर कहा कि डुमरियागंज और चंदौली में जो एक्स्ट्रा ईवीएम और वीवीपैट बची थीं, उन्हें बाहर लाया जा रहा था।

उन्होंने यह भी कहा, “सुरक्षा के लिए गाजीपुर के प्रत्याशी ने तीन से पांच लोगों को स्ट्रांग रूम के बाहर बैठाने को कहा था। जिलाधिकारी ने उनकी बातें मान ली हैं।”

उन्होंने कहा, “गाजीपुर में प्रत्याशी ईवीएम पर नजर रखने के लिए अधिक संख्या में लोगों को वहां चाहते थे। जिलाधिकारी ने उन्हें अपनी बात से संतुष्ट कर दिया है और जो लोग विरोध कर रहे थे, वापस लौट गए हैं।”

लू ने बताया, “स्ट्रांग रूम की सुरक्षा केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों के जवान कर रहे हैं। वहां सीसीटीवी लगाए गए हैं। प्रत्याशियों को अपने प्रतिनिधियों के जरिए स्ट्रांग रूम पर नजर रखने की अनुमति दी गई है। सभी आशंकाएं निर्मूल हैं।”

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) गठबंधन के उम्मीदवार अफजाल अंसारी ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए अपने समर्थकों के साथ मतगणना स्थल के बाहर सोमवार रात धरने पर बैठ गए थे। इस दौरान उन्होंने जमकर बावाल काटा था। उन्होंने जिला प्रशासन पर धांधली का आरोप लगाया था। बाद में जिला निर्वाचन अधिकारी के. बालाजी के समझाने पर पूरा मामला शांत हुआ।

By पंकज सिंह चौहान

पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *