Sat. Jan 4th, 2025
    vivo

    नई दिल्ली, 28 मई (आईएएनएस)| चीनी स्मार्टफोन निमार्ता वीवो ने मंगलवार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से लैस ट्रिपल रियर कैमरा और 5,000 एमएएच की बैटरी वाला अपना स्मार्टफोन ‘वाई 15’ भारत में लॉन्च किया जिसकी कीमत 13,990 रुपये है।

    डुअल सिम स्मार्टफोन में 6.35 इंच का हेलो फुलव्यू एलसीडी डिस्प्ले, 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है।

    कंपनी ने एक बयान में कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ पहल का समर्थन करते हुए ‘वाई 15’ स्मार्टफोन का निर्माण वीवो के ग्रेटर नोएडा स्थित कारखाने में किया जा रहा है।

    13एमपी, 8एमपी, 2एमपी ट्रिपल रियर कैमरा के साथ इस स्मार्टफोन में 16एमपी का सेल्फी शूटर भी दिया गया है।

    पी-22 प्रोसेसर से लैस यह डिवाइस एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) 9 पर चलता है।

    कंपनी ने कहा, “यह सभी पावर पैक्ड फीचर्स प्रतिस्पर्धी कीमत पर वीवो ‘वाई 15’ को सभी उपभोगकर्ताओं की जरूरतों के लिए एक आदर्श विकल्प बनाते हैं।

    वीवो ‘वाई 15’ स्मार्टफोन एक्वा ब्लू और बरगंडी रेड रंगों में ऑफलाइन स्टोर्स के साथ-साथ फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया समेत अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *