Mon. Jul 1st, 2024
    वीवीएस लक्ष्मण

    टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को उनकी शानदार बैटिंग परफोर्मेंस के लिए टीम में जाना जाता हैं। अपने करियर में वीवीएस लक्ष्मण ने कई अच्छी पारिया खेली, जिसमें ईडन गार्डन में खेली गई (281) रनो की पारी भी शामिल हैं।

    लेकिन उन्होंने अपने करियर की (167) रन की पारी को अपने लिए बहुत महत्वपूर्ण बताया। वीवीएस लक्ष्मण ने अपनी 167 रन की पारी सिडनी में ऑस्ट्रलिया के खिलाफ खेली थी। वीवीएस लक्ष्मण की 281 रनों  की इस टेस्ट पारी में इंडिया ने फॉलोअोन खेलने के बाद इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रलिया को हराकर जीत हासिल की।

    लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 2000 में खेली अपनी शतकीय 167 रन की पारी को अपने 17 शतकों में सबसे बेस्ट बताया।

    अपनी आत्मकथा में ‘281 एंड बियोंड के विमोचन’ के अवसर पर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा ,कि 281 रन की पारी मेरे लिए खास हैं, और कोलकाता का वह टेस्ट मैच और सीरीज मेरे लिए हमेशा यादगार रहेगी, लेकिन 167 रनों की पारी नें मेरे अंदर खेलने का एक नया उत्साह जगाया, और वह मेरे टेस्ट क्रिकेट का पहला शतक थो, जिससे मेरे अंदर खेलने का एक नया जोश जगा।

    1 नंबवर को ही 44 वर्ष पूरे करने वाले वीवीएस लक्ष्मण ने अपने करियर में 134 टेस्ट मैच और 86 वनडे मैच खेले। टेस्ट क्रिकेट में उन्होने 45.97 की औसत से 8781 रन बनाए, जिसमें 17 शतक शामिल थे। वनडे मैचो में लक्ष्मण ने भारत के लिए 2383 रन बनाए उनका औसत 30.76 का रहा और उन्होनें 6 शतक जमाए। वनडे क्रिकेट में लक्ष्मण का सर्वोच्च स्कोर 231 रन रहा ।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *