Sun. Nov 24th, 2024
    वीरेंद्र सहवाग

    भारत (India) ने रविवार को विश्वकप में पाकिस्तान (Pakistan) को सातवी हार बार मात दी है। ये प्रशंसको के लिए एक बहुप्रतीक्षित मैच था लेकिन भारतीय टीम ने एक बार फिर पाकिस्तान को इस मैच में मात दी है। बारिश के कारण कई दफा मैच रोकना पड़ा लेकिन भारत ने अपने पूरे 50 ओवर बल्लेबाजी की थी दूसरी इनिंग में थोड़ी ज्यादा बारिश होने के कारण पाकिस्तान को कम रनो का लक्ष्य दिया गया था जिसें उन्हे 40 ओवर में पूरा करना था लेकिन वह उसमे असफल रहे।

    इससे पहले 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान की टीम ने भारत को मात दी थी। लेकिन यहां पर भारत के पास बदला लेना का अच्छा मौका था और उन्होने इस मौके को जाने नही दिया। पाकिस्तान लक्ष्या का पीछा करते हुए शानदार बल्लेबाजी कर रही थी लेकिन टीम ने एक समय पर 12 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे। आखिरी बार जब मैच में बारिश आई थी तो उनकी टीम को आखिरी के 5 ओवर में 136 रन बनाने थे।

    इमाद वासिम और शादाब खान ने इन ओवर में टीम के लिए बल्लेबाजी की थी लेकिन वह टीम के लिए कुछ ही और रन जोड़ पाए और उनकी टीम को 89 रन से हार का सामना करना पड़ा। आखिरकार, भारत पाकिस्तान का यह मैच भी एकतरफा मैच देखने को मिला और भारत ने आसानी से मैचो को अपने कब्जे में किया।

    सहवाग एकतरफा मैच देखकर बोर हो गए है

    यहां तक की क्रिकेट बिरादरी जिसमें वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) भी शामिल थे जो भारत-पाकिस्तान मैच के लिए बेहद उत्साहित थे और एक करीबी मैच की उम्मीद कर रहे थे। हालांकि, मैच में ऐसा कुछ नही देखने को मिला और भारत ने आसानी से मैच जीत लिया। हालांकि, भारत के पूर्व क्रिकेटरो ने भारतीय टीम की जीत के लिए प्रशंसा की, लेकिन सहवाग ने पाकिस्तान के इस बेकार प्रदर्शन के लिए उन्हे लताड़ लगाई है।

    उन्होने ट्विटर पर अपनी एक फोटो साझा की है जिसमें उन्होने कुछ खास अभिव्यक्ति नही दी है और अपने कैप्शन से पाकिस्तान को ट्रोल किया है। ” जब आप भारत-पाक के बीच एक करीबी मैच की उम्मीद करते है लेकिन आपको एकतरफा मैच देखना पड़ता है।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *