Mon. Dec 23rd, 2024
    vpn in hindi

    विषय-सूचि

    वीपीएन की परिभाषा (vpn full form in hindi)

    वीपीएन की फुल फॉर्म होती है, वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (vpn – virtual private network)।

    वीपीएन की परिभाषा (vpn definition in hindi)

    परिभाषा – इसे हम वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क भी बोलते हैं जो की इंटरनेट पर सुरक्षित कनैक्शन बनाने के काम में आता है। यह समान्य तौर पर कम्प्युटर, फोन और टेबलेट को दूसरे किसी सिस्टम से जोड़कर इंटरनेट चलाने में मदद करता है।

    यह आपके कनैक्शन को और उसकी ब्राउज़िंग गतिविधि को सुरक्षित रखता है। आजकल के समय में वीपीएन काफी चर्चित हैं पर उसके लिए नहीं जिसके लिए वह बनाए गए थे।

    यह जरूरी रूप से बिज़नेस नेटवर्क को इंटरनेट पर सुरक्षित रूप से जोड़ने के लिए बनाए गए थे। वीपीएन सारे नेटवर्क ट्रेफिक को एक तरफ घूमा देता है जिससे की वह सही से काम करे। ज़्यादातर वीपीएन सिस्टमों में वीपीएन पहले से ही लगा हुआ होता है।

    vpn कैसे बनाएं (how to make vpn in hindi)

    आप अपने हिसाब से कोई भी वीपीएन इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अपने ऑफिस से या फिर अपना खुदका वीपीएन सर्वर बना कर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे आसान उपाय यह है की आप साइट पर जाकर वीपीएन क्लाईंट को अपनी विंडोज, मैक, आईफोन आदि के लिए डाउनलोड करें।

    • एक्सप्रेस वीपीएन (express vpn)– यह वीपीएन सर्वर काफी आसानी से उपयोग किया जा सकता है। यह तेज सर्वरों पर चलता है और टोरेंट एवं विडियो आदि को सस्ते दाम में स्ट्रीम करने के काम में आता है।
    • टनलबीयर (tunnelbear)– यह वीपीएन काफी आसानी से इस्तेमाल होता है और कॉफी शॉप आदि पर हम इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। पर यह टोरेंट और विडियो को स्ट्रीम करने के हिसाब का नहीं होता।
    • स्ट्रोंग वीपीएन (strong vpn)– इसको इस्तेमाल करना बाकी वीपीएन की तरह आसान नहीं होता पर हाँ हम इसे टोरेंट चलाने और स्ट्रीम करने के काम में आता है।

    इन सभी का मुफ्त ट्राइल होता है अगर बाद में आपका मन बदल जाए तो आप अपने पैसे वापस ले सकते हैं।

    वीपीएन किस तरह काम करता है? (working of vpn in hindi)

    जब भी हम अपने कम्प्युटर को वीपीएन से जोड़ते हैं कम्प्युटर वीपीएन की मदद से समान रूप से ही काम करता है। आपका जितना भी नेटवर्क का ट्रेफिक होता है वो एक ही वीपीएन के सुरक्षित कनैक्शन पर पहुंचाया जाता है।

    आप अगर पब्लिक वाईफाई के क्षेत्र में हैं तो पब्लिक वाईफाई वीपीएन की मदद से भी इंटरनेट चला सकते हैं। जब भी आप किसी वेबसाइट को वीपीएन की मदद से चलाते हैं उसके बाद आपका कम्प्युटर वेबसाइट के संपर्क में आता है और वेबसाइट चलाने में हमारी मदद करता है।

    वीपीएन को कैसे इस्तेमाल करें? (uses of vpn in hindi)

    वीपीएन एक आसान टूल है पर इसको काफी तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है।

    • यात्रा करते समय बिज़नेस नेटवर्क को कैसे चलाया जाए – वीपीएन बिज़नेस वाले लोगों को बिज़नेस नेटवर्क चलाने के लिए काफी उपयोगी होता है। लोकल नेटवर्क सीधा इंटरनेट पर थोपा नहीं जाता उसे सुरक्षा के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
    • अपने होम नेटवर्क को यात्रा करते समय कैसे चलाएँ – आप अपना खुदका वीपीएन बनाके यात्रा करते समय उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आप उसी लैन कनैक्शन पर है तो इसकी मदद से हम फ़ाइल भी शेयर कर सकते हैं और इंटरनेट पर गेम भी खेल सकते हैं।
    • आप अपनी ब्राउज़िंग प्रक्रिया को लोकल नेटवर्क से कैसे छुपा सकते हैं – अगर आप पब्लिक वाईफाई कनैक्शन को इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपकी ब्राउज़िंग प्रक्रिया को आस पास हर कोई देख सकता है। यदि आपको अपनी ब्राउज़िंग प्रक्रिया को छुपाना है तो आप पब्लिक वाईफाई की जगह वीपीएन को इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • फ़ाइल डाउनलोड – काफी लोग बिट-टोरेंट आदि चलाने के लिए वीपीएन का इस्तेमाल करते हैं। यह इस तरह की साइट से फ़ाइल डाउनलोड करने में काफी सहायक होता है। आप वीपीएन पर बिट-टोरेंट की मदद से फ़ाइल को तेज़ी से डाउनलोड कर सकते हैं।

    वीपीएन से सम्बंधित यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है, तो आप नीचे कमेंट में इसे लिख सकते हैं।

    One thought on “वीपीएन क्या है? परिभाषा, प्रकार, जानकारी”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *