नई दिल्ली, 14 जून (आईएएनएस)| भारत (India) ने ‘आधिकारिक सिख जत्थे’ को पाकिस्तान (Pakistan) द्वारा वीजा नहीं दिए जाने पर पाकिस्तान सरकार के समक्ष अपना जोरदार विरोध दर्ज कराया है। इस जत्थे में 87 श्रद्धालु शामिल हैं, जो सिख गुरु अर्जुन देव की शहादत की बरसी पर होने वाले आयोजन में शामिल होने के लिए पाकिस्तान जाना चाहते हैं। यह जानकारी शुक्रवार को सूत्रों ने दी।
सूत्रों ने बताया कि विदेश मंत्रालय ने इन तीर्थयात्रियों के लिए 1974 के धर्मस्थल की यात्रा करने के द्विपक्षीय समझौते के आधार पर वीजा जारी करने का अनुरोध किया है।
सूत्रों ने कहा कि विदेश मंत्रालय ने “पाकिस्तान उच्चायोग द्वारा भारतीय तीर्थयात्रियों की धार्मिक भावनाओं और श्रद्धा के प्रति असम्मान दिखाने पर अपनी चिंता व्यक्त की है, खासकर पाकिस्तान द्वारा एकतरफा तरीके से भारतीय तीर्थयात्रियों के एक निजी समूह को सीमित वीजा (केवल ट्रेन से यात्रा) देने पर।”
सूत्रों ने कहा कि विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान से बिना किसी प्रतिबंध के तुरंत वीजा जारी करने के लिए कहा है।