Wed. Dec 25th, 2024

    विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के केन्द्रीय प्रबंध समिति के सलाहकार सदस्य पुरुषोत्तम नारायण ने कहा कि नागरिता संशोधन कानून का विरोध करने वाले भारत विरोधी पाकिस्तान को ऑक्सीजन दे रहे हैं। पुरुषोत्तम सिंह आज यहां अयोध्या के कारसेवकपुरम् में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा, “कोई भी राष्ट्रभक्त तथाकथित धर्मनिरपेक्षता की आड़ में अपने ही देश के संसाधनों को आग लगाकर इसका विरोध नहीं करेगा। इस विरोध के पीछे आईएसआई जैसे पाकिस्तानी खुफिया तंत्र हैं। इस कानून का विरोध करने वाले पाकिस्तान को ऑक्सीजन देने का काम कर रहे हैं।”

    उन्होंने कहा, “विहिप का हमेशा यह पक्ष रहा है कि जो हिंदू दूसरे देशों में उत्पीड़न की वजह से भारत आते हैं, उन्हें घुसपैठिया नहीं बल्कि शरणार्थी माना जाना चाहिए। इन शरणार्थियों को सम्मानजनक जीवन और समान अधिकार मिले। लेकिन काफी समय बीत गया और शरणार्थियों को लंबी प्रतीक्षा करनी पड़ी। मौजूदा सरकार ने जो कदम उठाया है, वह इस देश को सुरक्षित और सुखमय बनाने वाला है।”

    उन्होंने कहा, “नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश में पाकिस्तान परस्त तत्व आस्थिरता का माहौल बनाकर आग लगा रहे हैं और उसमें घी उड़ेलने का कार्य राष्ट्र विभाजक और लोकतंत्र विरोधी कांग्रेस और वामपंथी पार्टियां कर रही हैं। ये वही लोग हैं, जो खाते इस देश का और गाते हैं, पाकिस्तान और चीन का।”

    पुरुषोत्तम ने कहा, “विधेयक के लागू होने से पाकिस्तान बांग्लादेश और अफगानिस्तान में इतिहास बनने जा रहे अल्पसंख्यकों को भारत में संरक्षण संवर्धन प्रदान करना कहां से गलत है? भारत के कुछ राजनीतिज्ञ इसका विरोध कराकर इस राष्ट्र को आंतरिक और बाहरी रूप से कमजोर करने में सहायक सिद्घ हो रहे हैं। इस कानून से भारत के स्थानीय मुस्लिमों को भयभीत और डराने के पीछे आईएसआई जैसे पाकिस्तानी खुफिया तंत्र का हाथ है।”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *