Fri. Nov 22nd, 2024
    भारतीय टीम

    बुधवार शाम कलिंगा स्टेडियम में खेलते हुए भारतीय हॉकी टीम ने एक बड़ा उलटफेर कर दिखाया। जहां अभी तक एक भी मैच न जीत पाने के कारण अंतिम स्थान पर रही भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल मैच खेलते हुए बेल्जियम को सडन डेथ में 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। आपको बता दें मैच के निर्धारित समय में खेल 3-3 से बराबरी पर रहा, जिसके बाद पेनाल्टी शूटआउट में भी स्कोर 2-2 से बराबरी पर रहा, और उसके बाद सडन डेथ राउंड में हरमनप्रीत ने गोल किया और फिर आकाश ने बेहतरीन बचाव करते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई।

    दरसअल, 6 दिसंबर, बुधवार को कलिंगा स्टेडियम में खेले गए विश्व हॉकी फाइनल के क्वाटर फाइनल मैच में भारतीय टीम ने आक्रमक शुरुवात करते हुए विरोधी टीम पर आरम्भ से दबाव बनाकर रखा, जिसका फायदा उसे आगे खेले गए राउंड में मिला। भारतीय टीम की ओर से गोलकीपर आकाश चिकते ने बेहतरीन खेल दिखाया और बराबरी पर आ चुके रोमांचक मैच को भारत की ओर मोड़ दिया।

    आपको बता दें पेनाल्टी शूटआउट राउंड खेलते हुए आकाश चिकते ने शानदार प्रदर्शन किया और पेनाल्टी शूटआउट में भारत के लिए स्टार खिलाड़ी ललित उपाध्याय और रुपिंदर पाल सिंह ने गोल दागे।