ऋषभ पंत, जो भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज है, वह इस समय विश्व कप की टीम में जगह बनाने के लिए बहुत संघर्ष कर रहे है। विश्व कप 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में खेला जाएगा। हालांकि, पंत विश्व कप की टीम में जगह बनाने के लिए उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नही कर पा रहे है। उन्होने अपनी पिछली इनिंग में 1, 3, 28, 40 नाबाद और 4 रन की पारिया खेली है। हालांकि, भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है वह भविष्य के खिलाड़ी है और वह मेघा इवेंट से पहले टीम में फिट हो जाएंगे। पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली पांच वनडे मैचो सीरीज का हिस्सा है। सीरीज का पहला वनडे मैच 2 मार्च को हैदराबाद में खेला जाएगा। विश्व कप की तैयारी के लिए यह भारत की आखिरी 50 ओवर की सीरीज होगी।
गांगुली ने कोलकाता में संवाददाताओ से कहा, ” उन्हें फिट होना है। मुझे नही पता कि वह समय में फिट हो भी पाएंगे या नही। तो यह उन पर निर्भर करता है। लेकिन वह भविष्य के लिए एक खिलाड़ी है।”
केएल राहुल के बारे में बात करते हुए गांगुली ने कहा, ” भारत के इस बल्लेबाज ने विदेश में जाकर रन बनाए है। मैं उनका समर्थन करता हूं। क्योंंकि वह घर से बाहर भी रन बनाते है। वह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। उन्होने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टी-20 मैचो में अच्छा प्रदर्शन किया है।”
गांगुली ने आगे कहा, ” कार्तिक इस समय एकदिवसीय टीम का हिस्सा नही है इसलिए निश्चित रूप से मैं उन्हे एक विकल्प के रूप में नही देखता हूं। यह उस पर निर्भर करता है कि चयनकर्ता क्या चाहते है।”
कोहली ने शुक्रवार को पहले वनडे मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ” की आईपीएल कि वजह से विश्व कप की टीम में कोई ज्यादा बदलाव नही होगा।”
गांगुली ने पर भी इस पर अपनी राय देते हुए कहा, ” विश्वकप के लिए यह मायने रखता है कि विश्वकप में कैसे खेला जा रहा है। खिलाड़ियो के बस खेलना है और विश्वकप के लिए आगे बढ़ना है।”
गांगुली ने इंग्लैंड-वेल्स विश्व कप को प्रारूप के कारण सबसे मजबूत करार दिया।
“एक विजेता नुस्खा चुनना मुश्किल है, आपको बस अच्छा खेलना है। यह शायद सबसे मजबूत विश्व कप होगा क्योंकि हर कोई हर किसी के खिलाफ खेलेगा।”
गांगुली ने आगे कहा, ” इस बार बहुत मजबूत टीमे है। भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान भी इंग्लैंड में अच्छा खेलता आया है। दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद, मुझे लगता है श्रीलंका की टीम भी वापसी कर सकती है। यह एक अच्छा विश्वकप होने वाला है।”