चेस्टर ली स्ट्रीट (इंग्लैंड), 1 जुलाई (आईएएनएस)| श्रीलंका ने सोमवार को यहां रिवरसाइड ग्राउंड पर खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के 39वें मैच में वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 339 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने पूरे 50 ओवर खेलने के बाद छह विकेट पर 338 रनों का स्कोर बनाया।
श्रीलंका के लिए अविश्का फर्नांडो ने 104 रनों की शतकीय पारी खेली। उन्होंने 103 गेंदों की पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाए।
उनके अलावा कुशल परेरा ने 64, लाहिरू थिरिमाने ने नाबाद 45 और कुशल मेंडिस ने 39 रनों का योगदान दिया।
वेस्टइंडीज की ओर से कप्तान जेसन होल्डर ने दो और फेबिएन एलेन, शेल्डन गेब्रियल तथा ओशाने थोमस ने एक-एक विकेट लिया।