लीड्स, 6 जुलाई (आईएएनएस)| श्रीलंका ने शनिवार को हेडिंग्ले मैदान पर जारी आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने आखिरी मैच में भारत के सामने 265 रनों का लक्ष्य रखा है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनने वाली श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही, लेकिन अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज ने बेहतरीन शतकीय पारी खेल टीम को 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 264 रनों तक पहुंचाया।
मैथ्यूज ने 128 गेंदों की पारी में 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 113 रन बनाए। उनके अलावा लाहिरू थिरिमाने ने 68 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 53 रनों की पारी खेली।
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए।