Thu. Dec 19th, 2024
    भारत-पाकिस्तान

    नई दिल्ली, 3 मई (आईएएनएस)| विश्व कप में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच कई मुकाबले हुए हैं और हर बार भारत को जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच की इसी प्रतिद्वंद्विता पर पहली बार फिल्म बनने जा रही है।

    स्पोटर्स फ्लैशेज जल्द ही दोनों टीमों के बीच की इसी प्रतिद्वंद्विता पर पहली बार फिल्म बनाने जा रहा है, जो जल्द ही रिलीज होगी।

    फिल्म का नाम ‘फर्स्ट फिल्म ऑन इंडिया वर्सेज पाकिस्तान राइवलरी एट क्रिकेट वर्ल्ड कप्स’ रखा गया है।

    इस फिल्म को सुनील गावस्कर प्रेजेंट करेंगे और हरभजन सिंह अपना अनुभव रखेंगे।

    इस फिल्म में दूसरी फिल्मों की तरह एक्शन, ड्रामा और इमोशन होगा। फिल्म का मुख्य आकर्षण दोनों टीमों के बीच मैदान पर की जाने वाली छींटाकशी और चिर-प्रतिद्वंद्विता होगी।

    गावस्कर 1983 में पहली बार विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं जबकि हरभजन सिंह ने 2011 में भारत को दूसरी बार विश्व कप जिताने में अहम भूमिका अदा की थी।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *