आपको बता दें हालहीं में चल रही वर्ल्ड रैपिड चेस चैंपियनशिप में भारत के दिगज्ज विश्वनाथन आंनद ने 2013 में इसी प्रतियोगिता में मिली शिकश्त का बदला लेते हुए वर्ल्ड सूचि में नंबर 1 खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को पराजित कर दिया है। आपको बता दें चैंपियनशिप के 9वें राउंड तक दोनों के बीच यह मुकाबला खेला गया था।
गौरतलब है कि इस खेल में खेले गए 9 मुकाबलों में भारतीय खिलाड़ी अपराजित रहे हैं, इनमें से उन्होंने 5 मुकाबले अपने नाम किए, जबकि 4 बेनतीज़े रहे। दरअसल, पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 विश्वनाथन आनंद ने 2013 में कार्लसन के हाथों अपनी बादशाहत और खेल पर अपना वर्चस्व दोनों ही गंवा दिया था, हालांकि नॉर्वे के इस चैंपियन को आनंद ने 2014 में मात भी दी थी।
आपको बता दें मैग्नस कार्लसन का सामना करने से पहले, आनंद ने रूस के व्लादिमीर फेडेसेवे के खिलाफ भी उनका मैच बहुत लम्बा खिंचा (ड्रा) और वह वर्तमान में विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप में व्लादिमीर क्रामनिक और वांग हा केसाथ शीर्ष पर चल रहें है।