Thu. Dec 19th, 2024
    Vishwajeet Pradhan

    मुंबई, 28 अप्रैल (आईएएनएस)| बॉलीवुड अभिनेता विश्वजीत प्रधान की पत्नी फैशन डिजाइनर सोनालिका प्रधान अब एक इंटीरियर डिजाइनर भी बन गईं हैं।

    एक बयान में सोनालिका कहती हैं, “रचनात्मकता की कोई सीमा नहीं है। समय के हर पड़ाव के साथ कुछ अलग और क्रिएटिव करने में हमें खुद को व्यस्त रखना चाहिए।”

    उनका पहला प्रोजेक्ट उनका अपना घर ही था।

    वह कहती हैं, “मैं और मेरे दो बच्चों ने मिलकर 40 दिनों में घर को रेनोवेट किया है। जब विश्वजीत वापस आए तो इस बदलाव को देखकर हैरान हो गए थे। बहुत मेहनत के साथ इस काम को करने का अनुभव मजेदार था।”

    बॉलीवुड में ‘राज’ और ‘जहर’ जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए मशहूर विश्वजीत कहते हैं, “सोनालिका न केवल एक फैशन डिजाइनर और एक इवेंट मैनेजर हैं बल्कि वह इनके साथ इंटीरियर डिजाइनिंग भी कर सकती हैं। अपने आप में सबकुछ तलाशने का मजा ही कुछ और है।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *