पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर को लगता है कि भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या 2019 विश्वकप की टीम में जगह नही बना पाएंगे क्योंकि थोड़े समय बाद टीम में जसप्रीत बुमराह भी उपलब्ध रहेंगे। उनका मानना है की शो-पीस इवेंट में टीम में जगह बनाने के लिए उन्हे मध्य-क्रम के बल्लेबाजो के खिलाफ संघर्ष करना पड़ सकता है अगर वह 2019 विश्वकप की टीम में जगह बनाना चाहते है। मांजरेकर की टिप्पणी न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच से पहले सामने आयी थी। जहां हार्दिक पांड्या सितंबर 2018 के बाद अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे थे।
हार्दिक पांड्या अब तक अपने विवाद के कारण टीम से बाहर चल रहे थे और सोमवार को माउंट माउंगानुई में उन्होने टीम में कैमबैक किया। इस विवाद से पहले वह सितंबर 2018 में खेले गए एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे जिसके कारण उन्हे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से इतने लंबे समय तक टीम से बाहर रहना पड़ा था। वह वेस्टइंडीजे के खिलाफ घरेलू सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज भी नही खेल पाए थे। और जैसे ही उन्हे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने का मौका मिला था उनकी विवादस्पद टिप्पणियो के कारण बीसीसीआई ने उन्हे देश वापस बुला लिया।
पिछले हफ्ते, बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या के ऊपर से निलंबन रद्द कर दिया था और न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हे सीरीज में खेलने का मौका दिया था। जिसकी बाद वह भारतीय टीम से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच मे जुड़ गए थे। इस मैच से उन्होने बेहतरीन कमबैक किया और अपने 10 ओवर के स्पेल में 45 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे, यही नहीं पांड्या ने मैच में कीवी कप्तान केन विलियमसन की शानदार कैच भी ली थी।
इन सबके के बावजूद, मांजरेकर को लगता है कि 2019 विश्वकप की टीम में जगह बनाने के लिए हार्दिक को संघर्ष करना पड़ सकता है। उन्होने ट्विट किया,” भारतीय टीम के लिए मुश्किल होगा, कि बुमराह के साथ हार्दिक को विश्वकप की टीम में फिट कर सके। शमी, भुवी, चहल और कुलदीप अपरिहार्य है। हार्दिक को इसलिए, रायुडू, केदार और दिनेश कार्तिक के साथ संघर्ष करना होगा।” आपका विचार? विश्वकप 2019।
Tough one for India – Fitting in Hardik in a full strength Indian team with Bumrah available. Shami, Bhuvi, Bumrah, Chahal & Kuldeep now indispensable. Hardik must therefore compete more as batsman with Rayudu, Kedar and Karthik. Your thoughts?#WorldCup2019
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) January 28, 2019