पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि 50 ओवरो का विश्वकप जीतने का इंग्लैंड के पास एक अच्छा मौका है।
गावस्कर ने ANI के हवाले से रविवार को ब्रिटिश उच्चायुक्त के आवास पर कहा, ” अगर आप पिछले दो-तीन विश्वकप पर नजर डालते है तो विश्व कप की मेजबानी करने वाली टीम ने विश्वकप पर कब्जा किया है, जैसे भारत ने 2011 में और ऑस्ट्रेलिया ने 2015 में। इसलिए इस बार इंग्लैंड के पास विश्वकप जीतने का सुनेहरा मौका है।”
गावस्कर ने आगे कहा मैं यह नही कह रहा हूं कि इंग्लैंड की टीम 50 ओवर का विश्वकप जीतेगी। मैं कहा रहा हूं, ” उनके पास विश्वकप जीतने का एक अच्छा मौका है।”
पूर्व भारतीय खिलाड़ी, जिन्होने इंग्लैंड के खिलाफ अपना पदार्पण और आखिरी मैच खेला था, वह भारत के लिए सबसे पहले 10,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे।
उन्होने इंग्लैंड की घरेलू क्रिकेट टीम सोमरसेट से भी क्रिकेट खेला है और उस दौरान उन्होने 18 फर्स्ट-क्लास शतक भी लगाए है।
इस बीच, भारत में संयुक्त राज्य के उच्चायुक्त, डोमिनिक एस्क्विथ ने कहा मैं उम्मीद करता हूंं कि इंग्लैंड पुरूष की टीम हमवतन महिला टीम की तरह अच्छ प्रदर्शन करे और भारत की टीम को उस तरह मात दे जैसे इंग्लैंड महिला टीम ने टी-20 विश्वकप में भारत को मात दी थी।
एस्क्विथ ने कहा, ” पिछले हफ्ते उन्होने हमने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बनाया। यह इंग्लैंड की महिला टीम ने इस लिए बनाया क्योंकि उन्होने भारत के ऊपर टी-20 सीरीज में जीत दर्ज की है।”
आगे उन्होने कहा, ” इस गर्मी के दौरान, हमें खुशी है कि हम क्रिकेट विश्व कप में भारत और निश्चित रूप से टीमों की मेजबानी करेंगे। रविवार, 30 जून को इंग्लैंड के एजबेस्टन में एक रोमांचक मैच देखने को मिलेगा। और यहां हमे देखने को मिलेगा क्या इंग्लैंड की पुरुष टीम हमवतन महिला टीम की तरह कर पाएगी।”
बहुप्रतीक्षित विश्व कप 2019 की शुरूआत 30 मई से होगी। और भारत और इंग्लैंड की टीम 30 जून को बर्मिंघम के एजवेस्टन स्टेडियम में आमने-सामने होगी।