विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न वनडे जीतकर ऑस्ट्रेलिया में पहली बार द्विपक्षीय सीरीज जीती। इससे पहले भारतीय टीम ने चार टेस्ट मैचो की सीरीज में 2-1 से कब्जा किया था। और ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 71 साल और 11 टूर बाद कोई सीरीज जीती थी। इसी के साथ, भारतीय टीम ने 2018-19 दौरे पर कोई सीरीज ना हारते हुए दौरे का अंत किया है। उल्लेखनीय जीत के बाद, विराट कोहली ने कहा भारतीय टीम आगामी न्यूजीलैंड दौरे और आईसीसी विश्वकप से एक पक्ष के रूप में आत्मविश्वास और संतुलित महसूस कर रहा है।कोहली ने पोस्ट-मैच कांफ्रेंस में कहा ” हम लंबे समय से यहा है हमारे लिए यह एक अद्भुत दौरा रहा है। हमने यहां टी-20 सीरीज ड्रॉ की, वनडे और टेस्ट सीरीज जीती। अगर दौरे से पहले मुझे किसी ने यह नतीजे दिए होते तो मैं इसे दोनों हाथों से लेता।”
सामूहिक प्रयास के लिए अपनी टीम की प्रशंसा करते हुए विराट कोहली ने कहा: “वास्तव में आभारी हूं और पक्ष के लिए गर्व महसूस करता हूं। यह सामूहिक प्रयास था। हम विश्वकप को ध्यान में रखते हुए एक पक्ष के रूप में आत्मविश्वास और संतुलित महसूस करते है।”
कप्तान विराट कोहली ने आखिरी वनडे मैच में 62 गेंदो में 46 रन बनाए थे। जिसके बाद पूर्व कप्तान एमएस धोनी और केदार जाधव ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 121 रन की साझेदारी की थी। और भारतीय टीम को जीत तक लेकर गए थे।
Great series win and a total team performance. So happy to finish the tour on a high. Jai hind 🇮🇳 #AUSvIND pic.twitter.com/zkLK0ykRqu
— Virat Kohli (@imVkohli) January 18, 2019
केदार जाधव ने निर्णायक और तीसरे वनडे मैच में बाउंड्री लगाकर टीम को 231 रनो के लक्ष्य तक पहुंचाया। उन्होने इस मैच में नाबाद 61 रन मारे थे। जबकि धोनी ने भी नाबाद 87 रन की पारी खेली थी।
भारतीय टीम के सालमी बल्लेबाजो ने अपना विकेट जल्दी गंवा दिया था। जिसमें रोहित शर्मा ने 9 तो वही शिखर धवन ने 23 रन की पारी खेली थी। कोहली इस मैच में अपनी 49वां अर्धशतक मारने से चूंक गए थे और 46 रन बनाकर आउट हुए थे।
मेलबर्न की विकेट के बारे में विराट कोहली ने बात की औऱ कहा: “यह विकेट बल्लेबाजी करने के लिए एक अच्छी विकेट नही है। इसलिए हमें गहराई तक जाना पड़ा, लेकिन जिन्होने मैच जीतवाया वह पेशेवर थे।”
“हम थोड़े चिंतित थे लेकिन दो सेट बल्लेबाज जानते थे कि उन्हे क्या करना है। हम एक अच्छे संयोजन में उतरना चाहते थे। हम कुलदीप को आराम देना चाहते थे और हमे नही पता था कि उन्हे आराम देने का क्या निर्णय होगा।”
कुलदीप की जगह मलबर्न में खेल रहे युजवेंद्र चहल ने 6 विकेट चटकाए थे औऱ यह उनका दूसरा 5 विकेट हाल था। जिसकी बदौलत टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई टीम को 230 में ढेर करने में कामयाब रही।
कोहली ने चहल के इस शानदार प्रदर्शन की भी तारीफ की जो कुलदीप यादव के प्रतिस्थापन में टीम में आए थे। इस बीच, केदार जाधव को अंबाती रायडु की जगह टीम में शामिल किया गया था।
कोहली ने कहा, ” चहल आए औऱ उन्होने बहुत खूबसूरती से गेंदबाजी की, और 42 रन देकर 6 विकेट चटकाए, जो बहुत शानदार था। केदार ने भी बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया।”
भारतीय कप्तान ने कहा “न्यूजीलैंड के खिलाफ हमें कुछ मैच खेलने है उसके बाद घर लौट के कुछ मैच खेलने है इससे हमे पता लग जाएगी की हमें किस क्षेत्र में और मेहनत करनी है।”
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 वनडे और 3 टी-20 मैचो की सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मैच 23 जनवरी को नेपियर में खेला जाएगा।