Sat. Jan 11th, 2025
    अजिंक्य रहाणे

    भारतीय टीम के कप्तान कोहली ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले 6 वनडे मैचों की सीरीज से पहले कहा की, ‘हम इंग्लैंड में विश्व कप खेलने वाले हैं और यह विश्वकप काफी अलग होगा जैसा हमने अपने घर में खेला है। विराट ने कहा की जिन खिलाड़ियों ने घर में अच्छा किया, जरूरी नहीं कि वे इंग्लैंड में भी अच्छा करें।

    रन मशीन कोहली ने कहा कि विश्व कप 2019 के लिए हमारी टीम लगभग तैयार है। अब सिर्फ नंबर-4 की बात है। जिस खिलाड़ी को मौका मिलेगा, उसे खरा उतरना पड़ेगा। इसके साथ ही रन मशीन कोहली ने कहा की बदलाव किसी भी मोड़ पर हो सकते हैं।

    वहीं रोहित शर्मा का कहना है की वर्ल्ड कप 2019 को अभी 15 महीने तक का समय पड़ा है। रोहित का मानना है कि सीरीज की शुरुआत 2019 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर करना हमारे लिए अच्छा है। हम अब विदेशों में बहुत क्रिकेट खेलेंगे।

    विराट कोहली ने कहा कि, ‘रहाणे तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर भी वे नंबर-4 के लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं।’

    टीम के कप्तान कोहली ने कहा कि ‘हमारे पास मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, केदार जाधव हैं जो नंबर पांच और 6 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। इसके अलावा हार्दिक पंड्या और महेंद्र सिंह धोनी भी हैं।”

    टीम के कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को विश्व कप में खेल रही भारतीय अंडर-19 टीम की हौसला ब़ढ़ाते हुए कहा की शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले फाइनल पर वे करीब से नजर रखेंगे।