Thu. Jan 23rd, 2025
    रोहित, शिखर और पंत

    ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न मंगलवार को विराट कोहली और भारतीय टीम प्रबंधन के लिए इस साल की गर्मियों में आगामी विश्व कप टूर्नामेंट के लिए एक आश्चर्यजनक और सामरिक योजना लेकर आए। वार्न ने युवा ऋषभ पंत को रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलने का विचार रखा है। लेकिन फिर शिखर धवन का क्या होगा? वैसे, वार्न ने अपनी भूमिका के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा अगर पंत उन्हें सलामी बल्लेबाज के रूप में बदल देते।

    धवन और रोहित आधुनिक युग में सीमित ओवरों के प्रारूप में सबसे शानदार ओपनिंग जोड़ी है। इन दोनो ने साथ ओपनिंग करते हुए 96 इनिंगो में 45.45 की औसत से 4318 रन बनाए है, जिसमें 14 शतक भी शामिल है। यह जोड़ी करियर में सबसे ज्यादा ओपनिंग पार्टनरशिप की सूची में चौथे स्थान पर है। लेकिन वॉर्न का मानना है कि अगर धवन की जगह पंत ओपनिंग करते है तो विश्वकप टूर्नामेंट में सबको आश्चर्यचकित कर सकते है।

    वॉर्न ने इंडिया टुडे को दिए साक्षात्कार में कहा, ” पंत विश्वकप में टीम की तरफ से खेल सकते है। और मुझे लगता है पंत और धोनी दोनो ही खेल सकते है। मैं नही देख सकता कि ऋषभ पंत एक बल्लेबाज के रूप में क्यों नही खेल सकते, वह शानदार है। और वह रोहित के साथ ओपनिंग भी कर सकते है। मुझे पता है शिखर धवन ओपनिंग में अच्छा खेल रहे है लेकिन मेरा मानना है कि अगर पंत ओपनिंग में रोहित के साथ उतरते है तो यह टीम इंडिया के लिए शानदार रहेगा। यह एक एक्स-फेक्टर और सामरिक लड़ाइयों जैसी हो सकता है, जहां तुम विपक्षी टीम को आश्चर्यचकित कर सकते हो।”

    वार्न ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मार्च से शुरू होने वाली वनडे सीरीज भारत को शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के रूप में पंत की साख को परखने का मौका देती है जबकि धवन को एक अलग भूमिका दी जा सकती है। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का मानना है कि भारत में बहुत सारे खिलाड़ी हैं जो टीम में विभिन्न भूमिकाएं निभाने की क्षमता रखते हैं।

    उन्होने आगे कहा, ” यह अच्छा होगा अगर ऋषभ पंत को कुछ मैचो के लिए टॉप-ऑर्डर में मौका दिया जाए तो इससे हम देख सकते है वह किस प्रकार जा सकते है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए यह प्रयोग में लाना चाहिए और फिर देखना चाहिए की वह विश्वकप के लिए कैसे है। धवन को कहीं औऱ खेलने के लिए रखा जा सकता है। लेकिन मैं यह देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं कि भारत की टीम किस संयोजन के साथ विश्वकप के लिए उतरती है क्योंकि उनके पास कई सारे खिलाड़ी है, जो कई रोल निभा सकते है।”

    https://www.youtube.com/watch?v=DdKYj3UYqxE

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *