भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने गुरूवार को कहा कि विश्वकप 2019 से पहले टीम में कोई बड़ा बदलाव देखने को नही मिलेगा। लेकिन खिलाड़ियो को टीम में रहने के लिए प्रदर्शन करना पड़ेगा। भारतीय टीम को विश्वकप से पहले 13 एकदिवसीय मैच और खेलने है, जिसमें पहला मैच शनिवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। मैच से पहले पत्रकारो से बात करते हुए शर्मा ने कहा, “जो टीम आने वाले 13 एकदिवसीय मैच में रहेगी कम और ज्यादा उन्ही में से विश्वकप की टीम सामने आएगी। टीम में बस एक और दो बदलाव हो सकते है, जिसमें टीम मैनेजमेंट इंजरी और खराब फार्म के कारण खिलाड़ियो को निकाल सकती है।”
जोर देने के बावजूद, शर्मा ने कहा कि खिलाड़ियों के चयन को निर्धारित करने के लिए फॉर्म और फिटनेस जारी रहेगी। उन्होंने कहा, ‘हमने पूरे साल काफी क्रिकेट खेली है, इसलिए चोटें लगना तय है। और फॉर्म और फिटनेस के बारे में कुछ चिंताएं होंगी। मैं नहीं देखता कि टीम में कोई भारी बदलाव होगा, ”उन्होंने कहा।
30 साल के इस खिलाड़ी ने कहा, “मैं हर उस व्यक्ति को नही कहूंगा जो आगामी कुछ श्रृंखलाओं का हिस्सा बनने जा रहा कि वह 2019 विश्वकप में टीम का हिस्सा बन पाएगे।”
भारतीय टीम को शनिवार 12 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैच की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए शर्मा ने कहा हमारे पूरी बैटिंग लाइन-अप को इसमे योगदान देना होगा, जो पहले मैचो में अपना अच्छा योगदान नही दे पाए उन्हे भी। “यहा एक या दो खिलाड़ियो की बात नही है, यहा सभी 11 खिलाड़ियो की बात है, जिसमें से 7 या 8 बल्लेबाज है। एक अकेला खिलाड़ी हमे एक या दो मैच जीता सकता है लेकिन हमे अगर विश्व चैंपयिन बनना है तो हमारी बैटिंग यूनिट को एक साथ आना होगा और हर एक मंच में किसी ना किसी खिलाड़ी को जिम्मेदारी लेनी होगी। जिसमें खिलाड़ी को खुद कहना होगा की मैं यह चुनौती लेने के लिए तैयार हूं।”