केएल राहुल के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2018 का अभियान बहुत बहुत शानदार रहा था और वह बिना किसी संदेह के लिए पिछले टूर्नामेंट में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी थे। इसके बाद, उन्हे इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनो टीमो में जगह भी मिली थी। उन्होने उस दौरान एक टी-20 शतक भी लगाया लेकिन उसके बाद बचे दौरे में वह अपने बल्ले से रन बनाने में कामयाब नही थे।
कर्नाटक का बल्लेबाज बाद के खेलों में कुछ खास नही कर सका, इसके बाद भी चयनकर्ता युवा बल्लेबाज में विश्वास दिखाते रहे। उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे में अपना जलवा दिखाने का मौका मिला, लेकिन वह फिर अपने कदम आगे नही बढ़ा पाए और रन बनाने में असफल रहे। उसके बाद उनका खराब दौर शुरु हुआ और वह अपनी टीम के साथी हार्दिक पांड्या के साथ कॉफी विद करण विवाद में महिलाओ के ऊपर विवादस्पद टिप्पणी करते हुए बुरे फंसे।
नंबर चार के लिए केएल राहुल?
इसके बाद, उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला भी नहीं खेली। लेकिन जब फिर उन्होने भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में वापसी की तो वह एक शानदार फॉर्म में नजर आए। लेकिन उन्हे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल एक वनडे मैच खेलने का मौका मिला। उनका ध्यान इस समय केवल विश्वकप पर है, जो 30 मई से इंग्लैंड में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस समय नंबर चार बल्लेबाज की तलाश में है और राहुल उसके लिए राहुल दावेदारो में से एक है।
विश्वकप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा 15 अप्रैल को होगी और राहुल टीम में जगह बनाने के लिए इच्छुक होंगे। वह इस समय 2019 आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल रहे है। कई बार नाकाम होने के बाद, आखिरकार उन्होने कुछ फॉर्म हासिल की है और तीन अर्धशतक जड़े है। 26 वर्षीय खिलाड़ी ने कल मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल का अपना पहला शतक भी जड़ा। इस बीच ट्विटर के प्रशंसक चाहते हैं कि राहुल वर्ल्ड कप में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करें।
इस तरह से ट्विटर ने अपनी राय व्यक्त की:
KL Rahul slowly sliding towards that no. 4 spot? #IPL
— That Guy (@avid__dreamer) April 10, 2019
https://twitter.com/NkcNitish/status/1116037952860250114
https://twitter.com/ImArnabdas645/status/1116031797265985536
KL Rahul isn't making runs and taking his team to victory. He's quickly taking steps towards that no.4 spot in the Indian team.#MIvKXIP
— Ankkit (@Ankkit31) April 10, 2019
Kl Rahul is a good form so he will suitable for world cup at no 4 spot #staraikelungal
— Karthikeyan (@Karthik68510461) April 10, 2019
Looks like I missed a stunning innings from #KLRahul. Very timely from him. Will love to see him as India No.4 in the #ICCWC19. #Rayudu gives him close competition though. But Rahul's class and ability to dominate single handedly is too tempting to overlook. #MIvKXIP #ipL2019
— Ved Prakash Pati (@vppati) April 10, 2019
https://twitter.com/yuvaraj_kathir/status/1116023383441854464
Must have been a brilliant knock from KL Rahul, claiming for himself no 4 slot.
— Nisar Ahmad Wanie (@NisarWanie) April 10, 2019
KL Rahul should change his Jersey number from No. 1 to No. 4.#MIvKXIP
— Gabbbar (@GabbbarSingh) April 10, 2019
Gautam Gambhir be like : KL Rahul should play at no. 4 in world cup #MIvKXIP pic.twitter.com/OtxRM72zz9
— Ashish Choudhary (@AshishKakraliya) April 10, 2019
So today the prime candidate for No.4 is KL Rahul.
By the time we approach the WC, it’ll be Rahul Gandhi. #MIvKXIP #VIVOIPL
— Aniket Bose (@ABnormalConnect) April 10, 2019
KL Rahul is in the World Cup squad & will bat at no 4. End of the story! #MIvKXIP
— Mayuresh Patil (@pmayuresh016) April 10, 2019