विशाल भारद्वाज का मानना है कि अन्य कलाकारों से विपरीत आमिर अपनी उम्र जानते हैं और उसी अनुसार किरदार निभाते हैं। विशाल भारद्वाज ने कहा कि पहले की तुलना में बॉलीवुड के कलाकार अब ज्यादा रिस्क ले रहें हैं लेकिन उनकी नज़र में आमिर खान सबसे ज्यादा साहसी अभिनेता हैं।
फ़िल्म निर्माता विशाल भारद्वाज ने अब तक अजय देवगन, सैफ अली खान और शाहिद कपूर के साथ काम किया है। उन्होंने बताया कि वह अपनी कहानियों पर टॉप एक्टर्स को लेकर फ़िल्में करना चाहते हैं।
विशाल कहते हैं कि “मैं सुपरस्टार्स के साथ काम करना चाहते हूँ। मैं उनको अपने साथ काम करने के लिए पूछता हूँ अगर उनकी तरफ से हाँ होती तो उन लोगों ने अब तक मेरी कई फिल्मों में काम किया होता। लेकिन ऐसा नहीं है। सब एक सही विषय चाहते हैं। ”
विशाल भारद्वाज ने आगे बताया कि “कलाकार अब रिस्क ले रहे हैं और यह भारतीय सिनेमा के लिए एक अच्छा चिन्ह हैं। आमिर खान मुझे एकमात्र साहसी अभिनेता लगते हैं। फ़िल्म दंगल में उन्होंने खुद को पूरी तरह से बदल दिया है, वह अपनी उम्र को स्वीकार करते हैं और उस हिसाब से ही किरदार निभाते हैं।”
विशाल भारद्वाज हाल ही में आई अपनी फ़िल्म ‘पटाका’ पर मिली प्रतिक्रियाओं से काफी खुश हैं। इस फ़िल्म में सनाया मल्होत्रा और राधिका मदन ने काम किया है। निर्देशक विशाल भारद्वाज ने बताया कि दर्शकों का एक छोटा सा समूह है जो उनकी फिल्में देखता है हालांकि वह चाहते हैं कि बाकी लोग भी उनकी फ़िल्में देखने आयें पर ऐसा होता नहीं है। उन्होंने कहा कि “आप अपने ऑडियंस के बारे में नहीं जानते हैं पर जिस दिन आप जान जाएंगे आप समाप्त हो जाएंगे। मेरे लिए यह हमेशा मेरी कहानी के बारे में होता है जो मैं अपने दर्शकों को दिखाना चाहता हूँ। ”
यह अनुमान लगाए जा रहे हैं कि विशाल भारद्वाज नेटफ्लिक्स के लिए एक कहानी निर्देशित करने वाले हैं। विशाल भारद्वाज का कहना है कि अब नेटफ्लिक्स के लिए बड़े फ़िल्म निर्माता काम कर रहे हैं। विशाल कहते हैं कि “अब चीज़ें बदल रहीं हैं और अगर आपको तमाशा देखना है तो आप बड़े पर्दे पर देख सकते हैं लेकिन आपको अच्छी सामग्री देखनी है तो डिजिटल माध्यम सबसे अच्छा है।”
विशाल भारद्वाज अपनी अगली फ़िल्म ‘सपना दीदी’ में फ़िल्म ‘पिकू’ में एक साथ काम करने वाले कलाकारों इरफ़ान खान और दीपिका पादुकोण को लाने वाले थे पर इरफ़ान की तबियत खराब होने की वजह से इस फ़िल्म की शूटिंग रुकी हुयी है। इरफ़ान दिवाली तक वापस आ सकते हैं पर विशाल को लगता है कि वह तुरंत काम शुरू नहीं कर पाएंगे।
विशाल भारद्वाज इस बार जिओ एम ए एम आई फ़िल्म फेस्टिवल 20th के ज्यूरी का हिस्सा हैं।