पूर्व मिस इंडिया और अभिनेत्री रह चुकी तनुश्री दत्ता फ़िल्म इंडस्ट्री से क़रीब एक दशक तक दूर रहीं हैं और अब वह वापस लौटी हैं तो कई जानी-मानी हस्तियों पर उन्होंने आरोप लगाए हैं। जिनमें नाना पाटेकर और गणेश आचर्या जैसे नाम शामिल हैं।
तनुश्री दत्ता ने एक महीने पहले ही यह खुलासा कर दिया था। अब वह विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ ऍफ़ आई आर दर्ज करवाने जा रही हैं। तनुश्री दत्ता के वकील ने विवेक अग्निहोत्री को लीगल नोटिस भेजा है और यह भी कहा है कि अग्निहोत्री ने अपना जुर्म क़बूल भी कर लिया है।
तनुश्री के वकील ने कहा कि तनुश्री ने कभी-भी किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में विवेक अग्निहोत्री का नाम नहीं लिया है परन्तु विवेक ने खुद ही अपने 10 पन्ने के नोटिस में, जो उन्होंने तनुश्री को भेजा है ,यह बात मान ली है कि वह डायरेक्टर कोई और नहीं विवेक अग्निहोत्री ही थे।
तनुश्री के वकील नितिन सतपुड़े ने कहा है कि चूँकि विवेक ने अपना अपराध खुद ही मान लिया है इसलिए तनुश्री अब उनके ऊपर सेक्सुअल हरैसमेंट के लिए ऍफ़ आई आर दाख़िल करेंगी। इसके लिए उन्होंने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एक अनुरोध पत्र भी भेजा है।
गौरतलब है कि तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर 10 साल पहले मॉलेस्टेशन के आरोप लगाए थे और आज भी वह अपने इस बात पर कायम रही हैं।
तनुश्री के अनुसार वह एक फ़िल्म में आइटम नंबर की शूटिंग कर रही थी जिस दौरान नानापाटेकर ने उनके साथ जोर ज़बरदस्ती करने की क़ोशिश की और फ़िल्म के डायरेक्टर से शिकायत करने पर भी उनकी बात किसी ने नहीं सुनी।
तनुश्री ने यह भी कहा कि उनके शिकायत करने पर कोई एक्शन लेने के बजाय डायरेक्टर और कोरियोग्राफर ने नाना पाटेकर के साथ मिल कर उनको परेशान किया।