Sat. Jan 4th, 2025
    विवान भटेना और उनकी पत्नी निखिला बने एक नन्ही परी के माता-पिता

    अभिनेता विवान भटेना और उनकी पत्नी निखिला ने 9 जून यानि रविवार को अपनी बेटी का दुनिया में स्वागत किया है। दोनों ने अपनी बेटी का नाम निवाया भटेना रखा है। अभिनेता ने सोशल मीडिया के जरिये इस खुशखबरी को साझा किया। उन्होंने अपनी बेटी की पहली झलक पेश करते हुए, एक लम्बा और क्यूट सा कैप्शन भी लिखा।

    उनके मुताबिक, “तूफान के दौरान पैदा हुई घर की राजकुमारी निवाया भटेना, अनटैंड, ड्रेगन की पूपर, खिलौने की ब्रेकर और झापा की खलीसी और पिल्लों की भावी रानी और व्हाइट वॉकर मफिन की बहन, पापा/मम्मा को रातों को जगाये रखने वाली का जन्म 9 जून को हुआ था। कृपया हमें अपना आशीर्वाद भेजें।”

    https://www.instagram.com/p/Byj13ntA00Z/?utm_source=ig_web_copy_link

    एक इंटरव्यू में अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए, अभिनेता ने कहा कि ये बहुत रोमांचित समय है। ये उनकी ज़िन्दगी का एक नया पढ़ाव है जिसकी अब उन्हें आदत डालनी पड़ेगी। चूँकि वे दोनों पहली बार माता-पिता बने हैं, वे लोग बहुत सारी नयी चीज़ें सीख रहे हैं।

    जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने किसी से पितृत्व की टिप्स लिए हैं तो उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी ने बच्चे को सँभालने की शानदार भूमिका निभाई है। पहले उनके पास सही डॉक्टर नहीं था इसलिए उस वक़्त चीज़ें थोड़ी बिगड़ गयी थी इसलिए सही डॉक्टर होना बहुत जरूरी है। उन्होंने आगे कहा कि आपके परिवार और दोस्तों का समर्थन होना भी बहुत जरूरी है।
    Image result for Vivan Bhathena and his wife

    करियर की बात की जाये तो, विवान बहुत जल्द रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में नज़र आयेंगे। इस पुलिस-ड्रामा में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ अहम किरदार निभा रहे है। अभिनेता बिना कोई छुट्टी लेते हुए जल्द ही अपना तीसरा शेड्यूल शुरू कर देंगे। कल, वह शूट के लिए हैदराबाद के लिए रवाना हो जायेंगे।

    अभिनेता इन दिनों सातवे आसमां पर हैं और अपना उत्साह जाहिर करते हुए बताया कि उनकी बेटी उनकी लकी चार्म है। वह उम्मीद करते हैं कि भविष्य में भी सबकुछ सही जाए।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *