भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल रविवार को लंदन के ओवल में विश्वकप का 14वां मैच खेला गया। जिसे भारत ने 36 रन से जीतकर अपना लगातार दूसरा मैच जीता। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान में 352 रन बनाए। जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 316 रन ही बना सकी और उनको 36 रन से हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की यह पहली हार थी।
मैच में स्टीव स्मिथ के लिए चीटर के नारे लगाए गए
डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद कल भारत के खिलाफ पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे थे। लेकिन मैच में एक लम्हा ऐसा देखने को मिला जहां भारत के प्रशंसको ने कप्तान विराट कोहली को नराज किया। ऐसा इसलिए था क्योंकि जब विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे, तो मैदान में मौजूद भारत के कुछ प्रशंसक स्टीव स्मिथ के लिए चीटर के नारे लगा रहे थे। कप्तान विराट कोहली को प्रशंसको का यह रवैया बिलकुल पसंद नही आया और उन्होने मैदान से ही इशारा करते हुए कहा कि स्टीव स्मिथ के साथ ऐसा बर्ताव नही किया जाए और उनके लिए तालिया बजाई जाए।
https://www.instagram.com/p/Byf3WJTA2FL/?utm_source=ig_web_copy_link
एक क्रिकेट पत्रकार सैम लैंड्सबर्गर ने 30 वर्षीय कोहली के इस दिल छू लेने वाले काम पर गौर किया और अपने अनुयायियों के साथ इस खबर को साझा करने के लिए वह ट्विटर पर गए। उन्होने लिखा, ” वाह! विराट कोहली ने यह कितना अच्छा किया? स्टीव स्मिथ को बाउंड्री पर फील्डिंग के लिए भेजा जा रहा था और भारतीय प्रशंसको उनके लिए गलत नारे लगा रहे थे। ऐसे, मैं कोहली ने स्टैंड की तरफ देखा और प्रशंसको को स्मिथ के लिए ताली बजाने को कहा।”
https://twitter.com/SamLandsberger/status/1137705284930080768
भारत की पारी की कहानी
टॉस जीतकर भारत के कप्तान विराट कोहली ने इस सपाट पिच पर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ओपनर शिखर धवन और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी की थी। शिखर धवन अच्छे फॉर्म में लग रहे थे और उन्होने अपने वनडे करियर का 17वां शतक लगाया। रोहित शर्मा ने पचासा और विराट कोहली ने भी 82 रन की पारी खेली थी।
कल नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए हार्दिक पांड्या ने भारत के रन रेट को बढ़ाने के लिए कुछ आक्रमक शॉट्स खेले जिससे भारत 350 का आकड़ा पार कर पाया। हार्दिक ने 27 गेंदो में 48 रन की विस्फोटक पारी खेली थी वही एमएस धोनी ने भी 14 गेंदो में 27 रन बनाए थे।