विराट कोहली अपने शानदार करियर का तीसरा 50 ओवर का विश्वकप खेल रहे है। लेकिन एक कप्तान के रुप में, इस बार का विश्वकप उनके लिए विशेष है। विराट कोहली का यह एक कप्तान के रुप में पहला विश्वकप होने जा रहे है और उन्होने टूर्नामेंट का आगाज शुरु होने से पहले अपने देश का नेतृत्व करने को लेकर खुशी व्यक्त की थी। वनडे क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत कुछ खास नही रही है।
भारत ने अपना पहला मैच 5 जून को दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ खेला था और रोहित शर्मा के शतक के बदौलत उन्होने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया था। युजवेंद्र चहल भी गेंद के साथ शानदार रहे और उन्होने 4/51 आकड़े दर्ज किए। हालांकि मैच में कोहली केवल 18 रन ही बना पाए और उनका विकेट एंडिले फहलुकवायो ने लिया। इसके अलावा वह बल्लेबाजी करते वक्त भी सहज में नजर नही आ रहे थे और दक्षिण-अफ्रीका ने उनके लिए जो प्लान बिछा रखा था उसमें वो सफल रहे।
विराट कोहली के लिए विशेष समर्थन
विराट कोहली हमेशा अपने आपको गेम से अटैच करके रखते है और फिल्ड पर अपना 100 प्रतिशत देते है। उन्हे उस समर्थन से बहुत प्यार है जो उन्हे भारत के लोगो से मिलता है। 30 वर्षीय खिलाड़ी को आगे आने वाले दिनो के लिए एक अनोखा समर्थन मिलने वाले है और वह उनके स्कूल की मिट्टी है। विराट कोहली ने विशाल भारती पब्लिक स्कूल से क्रिकेट खेलना सिखा था और अब उनके स्कूल की मिट्टी उनके समर्थन के लिए लंदन भेजी गई है।
स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर उसी के बारे में एक ट्वीट पोस्ट किया और सोशल मीडिया पर #बलेसिंग्स फरोम होम ग्राउंड ट्रेंड कर रहा है। “विराट कोहली के स्कूल की मिट्टी, जहाँ उन्होंने क्रिकेट खेलना सीखा, उन्हें आशीर्वाद देने के लिए लंदन जा रही हैं। अपने आशीर्वाद और शुभकामनाओं के साथ उत्तर दें और इस पोस्ट को पांच अन्य विराट प्रशंसकों के साझा करे।”
The soil from @imVkohli's school, where he learnt to play cricket, is going to London to bless him.
Reply with your blessings and wishes and share this post with five other Virat fans as #KingKohli hunts for the #CricketKaCrown.#BlessingsFromHomeGround pic.twitter.com/6fVpbmYfyQ
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 7, 2019