Sat. Jan 4th, 2025
    विराट कोहली सौरव गांगुली

    भूतपूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का कहना है कि विराट कोहली की चेजिंग क्षमता अविश्वसनीय है। गांगुली पहले भी कोहली के समर्थन में खुल कर सामने आए हैं और दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सिरीज़ के दौरान जब कप्तान कोहली की आलोचना हो रही थी, तब सौरव गांगुली ने उनका बचाव किया था। सौरव गांगुली का ताजा बयान तब आया है जब विराट कोहली ने डरबन में हुए पहले वन डे मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए शतकीय पारी खेली थी। भारतीय कप्तान का यह 33वां शतक था, और दक्षिण अफ्रीका में उनका वन डे अंतरराष्ट्रीय में सर्वोच्च स्कोर भी बना।

    बात अगर सौरव गांगुली के ताजा बयान की करे तो उनका मानना है कि, “अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के दो रत्न हैं, पहले सचिन तेंदुलकर और दूसरे विराट कोहली। यदि विराट कोहली भारत की तरफ से सात आठ साल और खेल लेते हैं तो वे भगवान न जाने क्या करेंगे!” विराट कोहली के बारे में काफी कुछ बोला जा चुका है और जहां उनके आलोचकों की कोई कमीं नहीं हैं, वहीं उनके चाहने वाले भी पर्याप्त मात्रा में मौजूद हैं।

    भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी की ताजा रैंकिंग्स के अनुसार वन डे अंतरराष्ट्रीय मैचों के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ हैं और 2017 में उनके शानदार प्रदर्शन में छः शतक और सात अर्धशतक शामिल थे। वर्तमान दक्षिण अफ्रीका दौरे में भी वे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। सौरव गांगुली के अनुसार विराट बेहद ही खास हैं और उन्हें ऐसी कोई वजह नहीं दिखती जिसकी वजह से विराट वन डे मैचों में सचिन के रिकॉर्ड के करीब नहीं पहुंच पाएंगे।