Thu. Jan 23rd, 2025
    विराट कोहली

    विराट कोहली, यकीनन अभी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और वह तेजी से हर बल्लेबाजी रिकॉर्ड को तोड़ रहे हैं, लेकिन वह कप्तानी के रिकॉर्ड में भी पीछे नहीं है। पांच मैचों की श्रृंखला के पहले वन-डे मैच में भारत की छह विकेट की जीत के साथ, विराट कोहली ने दिग्गज विंडीज क्रिकेटर विव रिचर्ड्स की कप्तानी के रिकॉर्ड को पछाड़ा है।

    शनिवार को हैदराबाद में जीत कोहली के 64वें एकदिवसीय मैच में कप्तानी करते हुए 48वी जीत थी, जिसके साथ उन्होने विव रिचर्ड्स की 47 मैचो की जीत को पछाड़ा है। हालांकि, 64 वनडे के बाद सबसे अधिक जीत की सूची में कप्तान कोहली पूर्व तीसरे स्थान पर हैं, इस सूची में शीर्ष पर पोंंटिंग ने (64 मैचो में 51 में जीत) दर्ज कर रखी है तो वही उनके बाद क्लाईव लॉयड ने 50 जीत दर्ज कर रखी है।

    जीत के लिए 237 रनो का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शिखर धवन के रूप में पहला झटका लगा जो शून्य पर पवैलियन लौट गए। लेकिन उसके बाद कोहली और रोहित ने मैच को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की। कोहली ने मैच में 44 रन की पारी खेली तो वही रोहित ने भी 37 रन बनाए।

    इन दोनो खिलाड़ियो के आउट होने के बाद केदार जाधव और एमएस धोनी ने पांचवे विकेट के लिए 141 रन की नाबाद साझेदारी कर टीम इंडिया को 48.2 ओवर में जीत दर्ज करवाई। जिसमें धोनी ने नाबाद 59 और केदार जाधव ने 81 रन की नाबाद पारी खेली थी।

    कोहली ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हमने गेंद के साथ अच्छा काम किया। विकेट रोशनी के नीचे उतना नहीं चढ़ा, जो आश्चर्यचकित करने वाला था। आपके पास एमएस के साथ अनुभव है और केदार के साथ फ्लेयर जो अब भी अनुभवी है। यह साझेदारी बकाया थी और यह कमोबेश एक पूर्ण प्रदर्शन था। इसने मंच को सेट कर दिया।”

    अब दोनो टीम पांच वनडे मैचो की सीरीज का दूसरा मैच 5 मार्च को नागपुर में खेलेंगे।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *