भारतीय क्रिकेट टीम ने कल बुधवार को दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ अपने विश्वकप अभियान का आगाज जीत के साथ किया। रोहित शर्मा के लाजबाव शतक से भारत ने मैच में एक आसान जीत दर्ज की। इसी के साथ रोहित शर्मा ने एकदिवसीय क्रिकेट में अपना 23वां शतक लगाया है- जो की किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक शतको की सूची में तीसरे स्थान पर आते है।
भारत के कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा के दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ पहले विश्वकप मैच में आए शतक की बहुत प्रशंसा की है। कोहली ने उनकी इस नाबाद शतकीय पारी को अब तक का उनका सर्वश्रेष्ठ शतक बताया है।
228 रन के मामूली से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम से, रोहित शर्मा ने नाबाद 122 रन की पारी खेली थी और टीम ने 15 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया था और अपने विश्वकप जीतने के पंसदीदा के टैग को जीवित रखा।
मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में विराट कोहली ने कहा, ” मुझे लगता है मेरे हिसाब से यह उनकी एकदिवसीय की सर्वश्रेष्ठ पारी है क्योंकि हमारे ऊपर पहले विश्वकप मैच का दबाव था। और एक बल्लेबाज के रूप मैं में जानता हूं, जब आप शुरुआत में कुछ बाउंस गेंद के लिए जाते हो, तो दोबारा अपने आप को इकट्ठा करना और एक शांत से प्रभाव खेलना आसान नही होता।”
https://www.youtube.com/watch?v=WsPgnwRpa2g
मैच में एक समय भारत दबाव में आ गया था क्योंकि टीम ने जल्द ही शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली का विकेट गंवा दिया था। लेकिन रोहित ने एक छोड़ से पारी को संभाले रखा और एक बार जीवनदान मिलने पर दक्षिण-अफ्रीका के गेंदबाजो पर हावी नजर आए और अपने एकदिवसीय करियर का 23वा शतक लगाया।
रोहित जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो वह अपने स्ट्राइक रेट की चिंता नही कर रहे थे और हर एक खिलाड़ी के साथ साझेदारी बनाने की कोशिश कर रहे थे और उन्होने दक्षिण-अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और क्रिस मोरिस का सामना बहुत शांत प्रभाव के साथ किया।
रोहित की शानदार पारी की प्रशंसा करते हुए कप्तान विराट कोहली ने कहा रोहित ने परिपक्वता के साथ पारी खेली है।
कोहली ने कहा, ” कई बार हम परिस्थितियो को देखते हुए अपने हिसाब से नही खेल पाते। लेकिन वह बहुत अच्छे मानसिक संतुलन के साथ दिखे, उन्होने बहुत मैच खेले है हम उन जैसे कुछ खिलाड़ियो से परिपक्वता और जिम्मेदारी की उम्मीद करते है। लेकिन, मैंने उनकी भी जितनी पारियो में उन्हे खेलते हुए देखा है यह मेरे लिए उनकी अबतक की सर्वश्रेष्ठ पारी थी। क्योंकि हमे किसी भी समय ऐसा नही लगा कि वह जोखिम उठा रहे हो और अपना विकेट आसानी से गंवा सकते है।”