Tue. Dec 24th, 2024
    विराट कोहली- रोहित शर्मा

    भारतीय कप्तान विराट कोहली को विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजो में से एक माना जाता है और इस समय वह वनडे क्रिकेट की आईसीसी रैंकिंग में अपनी शानदार बल्लेबाजी के कारण शीर्ष पर काबिज है। 2015 विश्वकप के बाद से उन्होने अपने प्रदर्शन के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी पायी है। और अब वह विश्वकप में मजूबती के साथ अपना कदम रखने के लिए तैयार है।

    वर्तमान में खेल रहे खिलाड़ियो में विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा शतक है और अब वह दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 49 शतको को पछाड़ने के बेहद करीब आ गए है और उन्होने सचिन तेंदुलकर से 233 पारिया कम खेली है।

    पिछले साल विराट कोहली ने आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी जीतने वाले पहले खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया था, साथ ही आईसीसी मेंस टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर और आईसीस एकदिवलसीय प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड भी जीता था।
    2015 विश्वकप के बाद से जहां भारतीय टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारकर बाहर हो गई थी, विराट कोहली ने तब से अब तक वनडे प्रारुप में 4306 रन बनाए है जो की किसी बल्लेबाज द्वारा शोपीस इवेंट तक सबसे ज्यादा रन है। 30 वर्षीय खिलाड़ी ने इन 4 साल के अंदर 19 शतक जड़े है।
    उनके बाद इस सूची में रोहित शर्मा का नाम आता है और उन्होने 61.12 की औसत से 14 शतको की मदद से 3790 रन बनाए है।
    इस समय में भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज ने तीन दोहरे शतक लगाए है और वह ऐसा करने वाले क्रिकेट के इतिहास में पहले बल्लेबाज है।
    इंग्लैंड की टेस्ट टीम कप्तान जो रुट इस सूची में तीसरे स्थान पर है और उन्होने 58.30 की औसत से 3498 रन बनाए है। रुट इंग्लैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में भी शानदार फॉर्म में दिख रहे है और इस प्रकार का फॉर्म वह आगामी विश्वकप में भी जारी रखना चाहते है।
    इंग्लैंड की वनडे टीम के कप्तान इस समय पाकिस्तान के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में अपनी शानदार फॉर्म का आनंद ले रहे है और उन्होने सीरीज में 71 और 76 रन की पारिया खेली है।
    मोर्गन के बाद दक्षिण-अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 50.35 की औसत से 2971 रन बनाए है। 26 वर्षीय इस खिलाड़ी ने इस दौरान 8 शतक और 16 अर्धशतक जड़े है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *