भारतीय कप्तान विराट कोहली और मुख्य कोच रवि शास्त्री को शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की मानद सदस्यता से मिली। भारतीय टीम ने सिडनी में खेले गए आखिरी और चौथे टेस्ट मैच की पहली इनिंग में 7 विकेट खोकर 622 रन बनाए थे। यह विशाल स्कोर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा, लेकिन बारिश के कारण यह मैच ड्रॉ पर रोकना पड़ा था, जिसके बाद भारतीय टीम ने सीरीज में 2-1 से कब्जा कर लिया था। और यह भारत की ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट जीत थी।
Great honour and very humbling to get the honorary life membership of the @scg along with @imVkohli #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/RDIDOxG655
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) January 11, 2019
” एससीजी ने भी टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीतने के लिए बधाई दी थी।” एससीजी के चेयरमैन टॉनी शेफर्ड ने भी अपनी आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार कहा, “कि दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट राष्ट्र को टेस्ट क्रिकेट पर अपना ध्यान मजबूती से लगाते देखना शानदार है।”
कोहली और शास्त्री के अलावा, पहले जिन खिलाड़ियो को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की मानद सदस्यता मिली है वह भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और वेस्ट इंडीज के ब्रॉयन लारा है।
शेफर्ड ने आगे कहा, ” विराट और रवि इसमे सबसे आगे है और पांच दिन के टेस्ट क्रिकेट के रूप में ऐसा महत्व है।” कोहली ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कई बार टेस्ट क्रिकेट के लिए अपने प्यार को दोहराया है, जबकि रवि शास्त्री ने अपने व्यक्तिगत रूप से ऑस्ट्रेलिया में मिली ऐतिहासिक जीत को 1983 विश्वकप और 1985 विश्व चैंपियनशिप से आगे रखा था क्योकि यह जीत खेल के सबसे लंबे प्रारूप में सामने आयी है।
भारतीय टीम ने 71 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती है। जिसमें उन्होने सीरीज का पहला और तीसरा मैच जीता था, जो एडिलेड औऱ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था। वही ऑस्ट्रेलियाई टीम को दूसरे टेस्ट मैच में जीत मिली थी, जो पर्थ मे खेला गया था। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया आखिरी टेस्ट मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। जिसमें भारतीय टीम ने पहली पारी में 7 विकेट खोकर 622 रन बनाए थे।