अगर भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाजो का प्रदर्शन टीम भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली के लिए चिंता का विषय नही है तो। ऐसे मे भारतीय टीम के पूर्व कोच अनिल कुंंबले का कहना है कि भारतीय टीम मैनजमेंट को अगले टेस्ट मैच के लिए मयंक अग्रवाल को टीम में चुनना चाहिए। चार टेस्ट मैचो की सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैच में अभी 1-1 से बराबरी पर है। इसमे पहला टेस्ट मैच भारतीय टीम ने एडिलेड जीता था तो वही पर्थ में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और सीरीज 1-1 से बराबर की।
न्यूज-18 को दिए अपने इंटरव्यू में कुंबले ने कहा ” मैं चाहता हू कि मयंक अग्रवाल को अगले टेस्ट की प्लेइंग-11 में रखा जाना चाहिए, यह शानदार रहेगा की टीम में एक युवा बल्लेबाज खेलेगा, जिससे टीम को एक नई ऊर्जा मिलेगी, हमने हनुमा विहारी को प्रदर्शन करते देखा है, कुलदीप को देखा है, पंत को देखा है तो हम मयंक अग्रवाल को भी खेलते हुए देखना चाहते है।”
भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल और मुरली विजय शुरुआती दो टेस्ट मैच में अपने बल्ले से जलवा बिखरने में कामयाब नही हो पाए थे। तो इसमे कुंबले को लगता है अब टीम के सालामी बल्लेबाजो को बदलने का समय आ गया है। मुरली विजय ने पहले दो टेस्ट मैचो की 4 इनिंग में (11, 18) और (0,20) रन बनाए है तो वही राहुल ने (2,44) और (2,0) रन बनाए है।
कुंबले ने न्यूज-18 से बात करते हुए हनुमा विहारी को ओपनिंग कराने के संकेत भी दिये है।” हमें हनुमा विहारी को थोड़ा आगे उतारने की जरूरत है और मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग करवानी चाहिए। उसके बाद पुजारा, कोहली, रहाणे और पंत को आना चाहिए।”
रवि शास्त्राी ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि मुरली विजय और केएल राहुल की फार्म चिंता का सबब बनी हुई है। उन्होने कहा था की सालामी बल्लेबाजो को जिम्मेदार और जबावदेह बनने की जरूरत है। उनके पास अनुभव है उनके पास इनिंग को विस्तार करने का अनुभव है लेकिन उसके लिए उन्हें मानसिक रुप से मजबूत होना होगा।”
जब शास्त्री से यह पूछा गया की क्या मयंक अग्रवाल तीसरे टेस्ट मैच में पृथ्वी शाह की जगह जो टीम में आए है उनको टीम में जगह दी जाएगी। तो शास्त्री ने कहा टीम मैनेजमेंट इसमें 24 घंटो में निर्णय लेगी।
लेकिन इससे पहले कप्तान विराट कोहली ने संकेत दिए थे कि वह चाहते है कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में वह सामान्य ओपनर के साथ उतरे। ” आप को उनको समर्थन देना होगा और कहना होगा की तुम प्रदर्शन कर सकते हो।”