Mon. Dec 23rd, 2024
    विराट कोहली

    वर्तमान दक्षिण अफ्रीका-भारत एकदिवसीय श्रंखला में भारतीय टीम की जीत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा और ना ही थम रही है भारतीय कप्तान विराट कोहली की प्रशंसा। क्रिकेट के इस प्रारूप में उनकी ज़बरदस्त फॉर्म के सभी मुरीद हो गए हैं। क्या छोटा, क्या बड़ा, सभी की ज़ुबानों पर सिर्फ विराट कोहली का नाम हैं। उनकी प्रशंसा करते हुए आगे आए हैं भूतपुर्व भारतीय आल राउंडर मोहिंदर अमरनाथ।

    मोहिंदर अमरनाथ ने विराट कोहली को ले कर अपने विचार एक प्रमुख अखबार के स्तंभ में लिखते हुए कहा, “जिस तरह से विराट खेलते हैं, वे अपनी टीम के लिए एक उदाहरण हैं जो कि अनुसरण करने योग्य है। विराट कोहली ने पिछले कुछ सालों में जिस तरह से खुद को मांझा है, वे निःसंदेह ही भारतीय टीम के सुपरमैन बन चुके हैं और उनके रहते भारत जहां भी खेलेगा, अच्छा ही प्रदर्शन करेगा।” भारतीय गेंदबाज़ों की तारीफ में अमरनाथ कहते हैं, “कुलदीप और चहल की स्पिन जोड़ी अद्भुत है और जसप्रीत बुमराह तो शुरू से ही खेल के हर प्रारूप में अच्छा खेलने की क्षमता रखते हैं।”

    दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की खराब फॉर्म पर चिंता जताते हुए 1983 विश्वकप विजेता टीम के सदस्य रहे मोहिंदर अमरनाथ लिखते हैं, “दक्षिण अफ्रीका की टीम अपने टॉप खिलाड़ियों के बग़ैर बिखर सी गई है, आने वाले समय में यदि दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड दूर-दर्शिता न करते हुए प्रतिभा से समझौता करता है तो डर है कि उनकी हालत भी वेस्ट इंडीज जैसी हो जाएगी!”