मोम के पुतले बनाने कि लिए मशहूर मैडम तुसाद ने आईसीसी विश्वकप से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का मोम का पुतला तैयार किया है और विश्वकप शुरु होने से पहले लॉर्ड्स के मैदान में उसका अनावरण किया। विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुतला आज से लेकर 15 जुलाई तक मैडम तुसाद में प्रदर्शित किया जाएगा।
स्टीव डेविस मैडम तुसाद लंदन के महाप्रबंधक ने कहा, ” अगले दो महीनो तक क्रिकेट प्रेमियो पर क्रिकेट का भुखार चढ़े रहेगा। तो इसलिए अपने पड़ोसी की मदद से विराट कोहली के मोम के पुतले का अनावरण करने का मौका हमारे पास नही हो सकता था।”
उन्होने आगे कहा, ” तो हम उम्मीद करते है क्रिकेट प्रेमी अपने हीरो को केवल क्रिकेट की पिच पर ही नही बल्कि यहां मैडम तुसाद में उनका पुतला देखकर भी लुत्फ उठा सकते है।”
प्रतिष्ठित लॉर्ड्स में पहली बार प्रदर्शित किया गया पुतला भारतीय टीम की आधिकारिक जर्सी में है और इस पुतले ने जो जूते और दस्ताने पहने है वह खुद विराट कोहली ने उन्हे दिए है। आज गुरुवार से विराट कोहली का पुतला मैडम तुसाद में उसैन बोल्ट, सर मो. फराह और सचिन तेंदुलकर के साथ दिखाई देगा।
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में रिटेल एंड टूर्स के प्रमुख, ताराह क्यूनिघमे ने कहा:” क्रिकेट विश्व कप की पूर्व संध्या पर विराट कोहली के इस शानदार पुतले को प्रकट करने के लिए लॉर्ड्स एकदम सही पृष्ठभूमि है। क्रिकेट के रोमांचक गर्मी की प्रत्याशा पहले से ही शुरू हो गई है, जिसमें हजारों दर्शक ग्राउंड में आते हैं और लॉर्ड्स और एमसीसी म्यूजियम के आसपास का आनंद लेते हैं।”
आईसीसी विश्वकप 2019 का पहला मैच आज 30 मई को मेजबान इंग्लैंड और वेल्स के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून को साउथेम्पट्टन में खेलेगी। विराट कोहली का कप्तान के रुप में यह पहला विश्वकप होगा और देश भर के प्रशंसक इस उम्मीद में ही की विराट अपनी कप्तानी में देश को तीसरे विश्वकप खिताब पर कब्जा करवाएंगे।