Mon. Dec 23rd, 2024
    विराट कोहली

    भारतीय क्रिकेट टीम ऐडिलेड मे ऑस्ट्रेलिया का सामना करने के लिए पूरी तरीके से तैयार है, चार टेस्ट मैचो की सीरीज का पहला मैच कल ऐडिलेड मे खेला जाएगा, और सारी आंखे भारत के कप्तान विराट कोहली पर होगी क्योकि वह इस सीरीज के दौरान कई रिकार्ड तोड़ और बना सकते है। तीनो प्ररूपो मे 50 से ऊपर औसत रखने वाले इस खिलाड़ी के लिए दिन प्रतिदिन रनो की भूख बढ़ती जा रही है। ट्रेंट वुडहिल जो की आईपीएल के दौरान विराट कोहली के साथ काम करते है, उन्होने भारतीय कप्तान को और खिलाड़ियो से अलग बनाया है।

    वुडहिल मे फाक्सस्पोर्ट.कोम.एयू से बात करके बताया कि “भारत के कप्तान भी लियोनेल मेस्सी, रोनाल्डो, रोजर फेडरर और राफेल नडाल के समान समपात मंडल मे है और उनके बराबर है।”

    भारत के कप्तान विराट कोहली के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मे 56.58 की औसत से तीनो प्रारूपों 18,730 रन है। जिसमे 62 शतक और 86 अर्धशतक शामिल है, फिर भी विराट कोहली रुकने का नाम नही लेते और अपने खेल को बदलते रहते है।

    वुडहिल ने कहा, ” इस सीजन इंग्लैंज दौरे से पहले उनके बारे मे बहुत बात हुई थी, कि उन्होने इंग्लैंड मे रन नही बनाए है लेकिन वह इस बार इंग्लैंड मे कठिन परिस्थितियों के माध्यम में भी रन बनाने मे कामयाब हुए, और वह अभी भी अपने खेल में बहुत सुधार करते है।”

    “पूर्व कोच ने बताया कि अपनी गेम को बदलना और उसमे निखार लाना दो अलग-अलग बात हैं, औऱ यह बड़े और महान खिलाड़ियो की पहचान होती है।”

    इसी के साथ विराट कोहली की नजर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचो की सीरीज मे कब्जा करने की रहेगी। ऑस्ट्रेलिया मे अबतक कोई भी कप्तान सीरीज जीतने में कामयाब नही हुआ है, अगर वह ऐसा कर लेते है तो वह भारत के पहले कप्तान बन जाएंगे।

    विराट कोहली ने 2014-15 ऑस्ट्रेलिया मे खेली गई चार टेस्ट मैचो की सीरीज मे 4 शतक और एक अर्धशतक  की मदद से 692 रन बनाए थे।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *