Thu. Jan 23rd, 2025
    विराट कोहली आईसीसी

    दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के बाद आईसीसी ने सर्वकालिक रैंकिंग जारी की है। भारतीय किक्रेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पिछले मैच के फॉर्म को बरकरार रखते हुए एक मुश्किल पिच पर 54 और 41 रनों की उम्दा पारी खेली। अब आईसीसी रैंकिंग में विराट कोहली के 912  रेटिंग अंक हो गए हैं। विराट कोहली ने अंतिम टेस्ट की शुरुआत 900 अंक से की थी. इस पारी के बाद कोहली ने 12 अंक जुटाए।

    आपको बता दें कि विराट कोहली ने जोहान्सबर्ग टेस्ट के बाद टेस्ट बल्लेबाजों की सर्वकालिक खिलाड़ी रैंकिग में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही  कप्तान कोहली अब आईसीसी क्रिकेटर हॉल ऑफ फेम सुनील गावस्कर के करीब पहुंच गए हैं जिन्होंने साल 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच में 916 अंक तक पहुंचे थे।

    आस्ट्रेलिया के  कप्तान स्टीव स्मिथ 947 अंकों के साथ सर्वकालिक रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं। वहीं मास्टर ब्लास्टर कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर 898 अंकों के साथ इस सूची में 32वें स्थान पर हैं।

    विराट कोहली सर्वकालिक रैंकिंग में 26वें स्थान पर है। जिसमें महान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन 961 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। रन मशीन कोहली ने ब्रायन लारा (911), केविन पीटरसन (909), हाशिम अमला (907), शिवनारायण चंद्रपॉल (901) और माइकल क्लार्क (900) को पीछे छोड़ दिया है।

    वहीं टेस्ट गेंदबाजों की बात करें तो आईसीसी खिलाड़ी रैंकिंग के शीर्ष 5 स्थानों में कोई बदलाव नहीं हुआ है जिसमें जेम्स एंडरसन पहले पायदान पर बने हुए हैं, एंडरसन के बाद कागिसो रबाडा, रविंद्र जडेजा, जोश हेजलवुड और रविचंद्रन अश्विन मौजूद हैं।

    आपको बता दें कि जून में अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच या अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में कोहली पांच अंक जुटाकर सुनील गवास्कर को पीछे छोड़ सकते है।