Thu. Jan 23rd, 2025
    स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और बैनक्रॉफ्ट

    विराट कोहली क्रिकेट फील्ड मे इस समय सबसे मजबूत प्रतिस्पर्धी क्रिकेटर है, लेकिन उन्होने इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के बैने क्रिकेटर स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर औऱ कैमरन बैनक्राफ्ट के लिए अपनी सहानभूति दिखायी है, जो की दक्षिण-अफ्रीका दौरे मे बॉल टेंपरिंग करते हुए दोषी पाए गए थे। इस विवाद के बाद जब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने प्रेस कांफ्रेंस की और उनके ऊपर सजा का एलान किया था तो यह तीनो खिलाड़ी रो पड़े थे। इसमे भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उन्हे यह देखकर बहुत दुख हुआ और किसी को इस तरह के चरण मे नही जाना चाहिए।

    विराट कोहली ने कहा कि जब यह विवाद हुआ था तो ऑस्ट्रेलिया के इन तीनो खिलाड़ियो की पूरे विश्व मीडिया ने बहुत आलोचना की थी और दक्षिण-अफ्रीका से ऑस्ट्रेलिया आने के दौरान उनको सुरक्षा कर्मियो का सामना करना पड़ा, कोहली ने कहा यह उनके लिए सबसे बुरी खबर थी।

    फाक्सस्पोर्टस.कोम.एयू मे एडम गिलक्रिस्ट से बात करते हुए विराट कोहली ने कहा “यह देखना बहुत दुखद था, उन्होने कहा की जितनी बड़ी चीज यह बन गई है, आप किसी को उस चरण मे नही देखना चाहेंगे क्योकि डेविड औऱ स्टीव को मैं जानता हूं, जिस चीज ने मुझे सबसे ज्यादा नाराज किया वह जिस तरह से एयरपोर्ट पर रिसिवड किए गए और वहा से बाहर निकाले गए और मेरे लिए बहुत निराशाजनक था।

    ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान औऱ उपकप्तान का बैन अगले साल 30 मई को खत्म हो जाएगा, तो वही बैनक्रॉफ्ट का 9 महीना का बैन दिसंबर के अंत मे खत्म होगा।

    बैन से पहले स्मिथ ने 64 टेस्ट मैच खेले है जिसमे उन्होने 61.38 की औसत से 6199 रन बनाए हैं, जिसमे 23 शतक 2 दोहरे शतक और 24 अर्धशतक शामिल है।

    वही डेविड वार्नर ने 74 टेस्ट मैचो मे 48.38 की औसत से 6363 रन बनाए है, जिसमे 21 शतक और दोहरा शतक शामिल है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *