आगामी विश्वकप के लिए अब केवल पांच दिन का समय और बाकि है और सभी 10 टीमे इससे पहले अपने अभ्यास मैच खेल रही है। इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाफ हाल में समाप्त हुई सीरीज से यह तो पता लग गया है कि गेंंदबाजो के लिए यह विश्वकप आसान नही होने वाला है और बल्लेबाज आसानी से रन बना सकते है। विश्वकप का आगाज होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मार्क वॉ को आगामी विश्वकप के लिए तीन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुनने का मौका मिला जिसमें पहले स्थान पर उन्होने विराट कोहली को चुना है।
53 वर्षीय वॉ ने 1992-1999 के बीच तीन विश्वकप में खेला है और उन्होने दो अन्य बल्लेबाज में इंग्लैंड के जोस बटलर और हमवतन डेविड वार्नर को भी शामिल किया है।
जो तीनो बल्लेबाज मार्क वॉ ने चुने है वह तीन इस समय शानदार फॉर्म में है
तीन बल्लेबाज इस समय अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में दिख रहे है। कोहली ने अपने शानदार प्रदर्शन के लिए पिछले साल आईसीसी के तीनो बड़ पुरस्कार पर अपना कब्जा किया था और अब उनके पास भारत को विश्वकप जितवाने का शानदार मौका है। कोहली टूर्नामेंट में 41 वनडे शतको के साथ प्रवेश कर रहे है और सचिन तेंदुलकर के बाद इस प्रारुप में उनके सबसे ज्यादा शतक है।
बटलर भी शानदार फॉर्म में है और उन्होने वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ पिछली एकदिवसीय सीरीज में विस्फोटक शतक लगाए है। वही वार्नर की बात करे तो, वह हाल में संपन्न हुए आईपीएल के 12वें सीजन में शानदार फॉर्म में नजर आए थे जहां उन्होने ऑरेंज कैप का खिताब जीता था।
वॉ क्रिकेट.कोम.एयू से कहा, ” निश्चित रुप से विराट कोहली मेरे लिए नंबर एक बल्लेबाज है। जोस बटलर को टॉप-3 में दूसरा स्थान दूंगा। आरोन फिंच भी अच्छा कर रहे है लेकिन में तीसरे खिलाड़ी के रुप में डेविड वार्नर को चुनूंगा।”
इंग्लैंड अपने ओपनर मैच में 30 मई को दक्षिण-अफ्रीका के साथ, ऑस्ट्रेलिया 1 जून को अफगानिस्तान के साथ और भारत 5 जून को दक्षिण-अफ्रीका के साथ भिड़ेगा।