विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन की समाप्ति 2 विकेट के नुकसान पर 215 बनाकर की थी। दूसरे दिन भी टीम इंडिया के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजो पर भारी दिखाई दिये और कप्तान विराट कोहली ने दूसरे दिन के अंत से पहले 443 रन पर पारी घोषित की। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के सालामी बल्लेबाज दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 8 रन ही बना पाए थे और दोनो बल्लेबाज नाबाद रहे थे। अभी भी ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहली पारी में बराबरी करने के लिए 435 रन की जरूरत है।
कोहली और पुजारा ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजो का जमकर पसीना निकाला-
इन दोनो बल्लेबाजो ने खेल के दूसरे दिन के लंच से पहले 28 ओवर में 62 रन बनाए थे। उस सेशन में इन दोनो बल्लेबाजो ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजो को अपने आप को आउट करने का कोई मौका तक नही दिया और यह निश्चित कर दिया था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को अब मैच में वापसी नही करने देंगे। दुर्भाग्यपूर्ण, यह दोनो दूसरे सेशन में अपने साझेदारी को आगे नही बढ़ा सके और दोनो बल्लेबाज दूसरे सेशन में आउट हो गए। सौराष्ट्र के बल्लेबाज पुजारा ने पहली इनिंग में 280 गेंदो का सामना करके अपने टेस्ट करियर का 17वा शतक पूरा किया था।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पेट कमिंस ने अपना काम पूरा किया और शतक के बाद पुजारा को चलता किया। वही उसके कुछ देर बाद ही बाएं हाथ के गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने विराट को 82 रन बनाकर आउट किया। दिल्ली का यह बल्लेबाज शार्ट गेंद को थर्ड मैन के ऊपर से मारना चाहता था लेकिन वह आरोन फिंच को कैच थमा बैठा।
कोहली का साहसिक कदम-
इसके बाद रोहित शर्मा और अंजिक्य रहाणे क्रीज पर उतरे थे और दूसरे दिन की चाय तक इन दोनो बल्लेबाजो ने अच्छी बल्लेबाजी की। रोहित ने इस मैच में अर्धशतक लगाया औऱ मैच के आखिरी तक नॉटआउट रहे, लेकिन चाय के बाद रहाणे नाथन लॉयन को अपना विकेट दे बैठे और उन्होने 76 गेंदो का सामना करके 34 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद पंत ने रोहित शर्मा का साथ निभाया और उन्होने 76 गेंदो का सामना करके 39 रन बनाए औऱ उसके बाद 169वें ओवर में वह मिचेल स्टार्क का शिकार हो गए।
वही उसके बाद क्रीज पर आए रवींद्र जडेजा जल्द ही जोश हेजलवुड का शिकार हो गए और उसके बाद कोहली ने एक साहसिक निर्णय लेते हुए टीम की पारी 443/7 पर घोषित की। उसके बाद प्रशंसको ने कोहली के इस निर्णय की आलोचना करनी शुरू कर दी क्योकि वह चाहते थे कि रोहित शर्मा विदेशी सरजमीं पर अपना पहला शतक लगाए। रोहित शर्मा 63 रन पर नाबाद थे।
यहा देंखे विराट कोहली के निर्णय पर ट्विटर पर प्रशंसको ने किस प्रकार के ट्विट किए-
Virat kohli declaring the innings when rohit sharma was batting fluently on 62. Clearly showing that he didn't wanted rohit to score more than his score (82). Such an loser. 😏
#AUSvIND #RohitSharma #indiavsaustralia #AUSvIND— Vinay shetty (@Vinayshetty4507) December 27, 2018
Rohit Sharma to Virat Kohli after Declaration 😂😂
Although it was a good decision 😊#AUSvsIND #MCGTest pic.twitter.com/NH4yjFyq1Q
— TJ (@tejasbhalerao) December 27, 2018
Here comes the declaration from the Indian Skipper#TeamIndia 443/7d https://t.co/xZXZnUvzvk #AUSvIND pic.twitter.com/CUZljroDCz
— BCCI (@BCCI) December 27, 2018
@imVkohli should have let Rohit sharma bat and declare later , this shows you are jealous of him👍👍👍
— lobsang choedhen (@sathochoedhen) December 27, 2018
Rohit Sharma : I am settled now hope I can convert this 50 into 100.
Virat Kohli : #INDvAUS #AusvInd pic.twitter.com/8YPVM4YueI
— Boring… (@graphicalcomic) December 27, 2018