एबी डी विलियर्स व विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रेटिंग अंको के साथ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दिया है। उन्होंने इसी साथ अपने करियर का 32वां शतक भी लगाया है।
विराट कोहली ने रविवार को खेले गए न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में विराट ने 113 रन बनाये। 113 रन बनाने के साथ ही विराट के वनडे में 9000 रन पुरे हो गए है और विराट सबसे कम मैच में ये रन पुरे करने वाले खिलाडी है। विराट ने 9000 रन 194 इनिंग में पुरे किये है, इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने 205 इनिंग में 9000 रन बनाये थे।
विराट कोहली ने नयी आईसीसी रैंकिंग के मुताबिक 889 अंक अर्जित किये है, इससे पहले सर्वोच्च अंको का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था। सचिन तेंदुलकर ने 1998 में 887 अंक अर्जित किये थे। कानपुर वनडे में 147 रनो की पारी खेलने वाले रोहित शर्मा को भी आईसीसी रैंकिंग में अंको का फायदा हुआ है। रोहित शर्मा के रेटिंग अंक 799 हो गए है जो उनके करियर के बेस्ट है, हालाँकि उनकी रैंकिंग में कोई सुधार नहीं हुआ है। रोहित सांतवे नंबर पर बरक़रार है।
गेंदबाज़ो की बात करे तो न्यूज़ीलैंड के खिलाफ छह विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह आईसीसी की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुँच गए है। यह जसप्रीत के लिए करियर की बेस्ट रैंक है।
वहीं टीम आईसीसी रैंक की बात करे तो सीरीज में 2-1 से जीतने के बाद दो अंक की बढ़त मिली है। इसके साथ भारत और साउथ अफ्रीका दोनों 121 अंको के साथ शीर्ष पर कायम है।
आईसीसी की रैंकिंग के मुताबिक टॉप-5 बल्लेबाज
रैंक प्लेयर अंक
- 1 विराट कोहली 889
- 2 एबी डिविलियर्स 872
- 3 डेविड वार्नर 865
- 4 बाबर आज़म 846
- 5 क्विंटन डी-कॉक 808