Thu. Nov 14th, 2024
    विराट कोहली

    भारतीय टीम का प्रदर्शन विराट कोहली के नेत्रत्व में एकदिवसीय श्रंखला में अब तक बेहतरीन रहा है। चौथे एकदिवसीय मैच में यदि डकवर्थ लुइस पद्धति के तहत निर्णय ना लिया गया होता तो उस मैच का फैसला भी भारत के पक्ष में आता। खैर, जो बीत गई, सो बात गई। भारत की नज़र अब भी सिरीज़ जीतने पर है, अभी तक भारत सिरीज़ में 3-1 कई बढ़त से आगे है। लेकिन पोर्ट एलिज़ाबेथ के सेंट जॉर्ज पार्क में भारतीय टीम ने बीते सालों में चार अलग अलग कप्तानों के नेतृत्व में जो चार एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, उनमें उसे हार का मुंह देखना पड़ा है।

    सेंट जॉर्ज पार्क में भारत ने पहला एकदिवसीय मैच मोहद अज़हरुद्दीन की कप्तानी में 1992 में खेला था जिसमें उसे 6 विकेट से हार मिली थी। दूसरा एकदिवसीय मैच सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में 1997 में खेला गया था जिसमे भी भारत को हार का सामना करना पड़ा था। तीसरे एकदिवसीय मैच में वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में 2006 में भी भारत को हार ही मिली और 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की टीम को भी हार का मुंह देखना पड़ा था।

    अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय कप्तान विराट कोहली इस मैदान का इतिहास बदल पाएंगे या फिर से इतिहास अपने आप को दोहराएगा। दक्षिण अफ्रीका की पूरी कोशिश होगी सीरीज़ में बने रहने की और भारत चाहेगा कि यह मैच जीत कर किस्सा खत्म किया जाए।