Mon. Dec 23rd, 2024
विराट कोहली शतक

बुधवार को सम्पन्न हुए तीसरे एकदिवसीय मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 160 रन की अद्भुत पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान कईं रिकॉर्ड तोड़े। पहला रिकॉर्ड उन्होंने क्रिकेट के “भगवान” माने गए सचिन तेंदुलकर का तोड़ा जिन्होंने अपनी 298वी पारी में नामीबिया के खिलाफ अपना 34वां शतक लगाया था। कोहली ने यह मुकाम 197वीं पारी में ही हासिल कर लिया। दूसरा रिकॉर्ड उन्होंने बनाया दक्षिण अफ्रीका में दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ बतौर कप्तान सर्वाधिक रन बनाने का, जो उन से पहले सौरव गांगुली के नाम था।

विराट की इस पारी के बाद उन्होंने अपने आलोचकों को एक बार फिर बल्ले से जवाब दिया है और उनके इस जवाब की गूंज पूरी दुनिया सुन रही है। ट्विटर पर बधाइयों और तारीफों के पुल बंध गए। ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर ने कहा कि, “यह उनकी सबसे अच्छी पारियों में से एक थी। विराट कोहली अब एक अलग ही स्तर पर हैं!”

वहीं भारतीय टीम के दूसरे खिलाड़ी जैसे मोहम्मद कैफ़, सुरेश रैना, हरभजन सिंह आदि ने भी कप्तान विराट कोहली की बहुत प्रशंसा की और उन्हें एक अविश्वसनीय खिलाड़ी कहा। कोहली का यह शतक तब आना जब पाकिस्तानी कोच मिक्की आर्थर ने उन कि क्षमताओं पर सवाल उठाया है, एक संदेश है कि कोहली को हर प्रकार की चुनौती मंज़ूर है।