Thu. Jan 23rd, 2025
    विराट कोहली

    भारत और श्रीलंका के बीच चल रही टेस्ट श्रृंखला के तीसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर के 5000 रन पूरे कर लिए है। आपको बता दें यह आकड़ा उन्होंने टेस्ट की 105वीं पारी खेलते हुए हाशिल किया है, तथा भारत की ओर से 5000 रन बनाने वाले वह 11वें बल्लेबाज़ बन गए है। इसके साथ ही विराट कोहली ने अंतरास्ट्रीय क्रिकेट में एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया है, सबसे तेज़ 16000 हज़ार रन बनाने का।

    विराट से पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के दिगज्ज बल्लेबाज़ हाशिम आमला के नाम था जिन्होंने 363 पारियों में इतने रन बनाए थे, लेकिन विराट ने मात्र 350 पारी खेलते हुए ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा ने भी क्रमश : 374 और 376 पारियों में ऐसा किया था।

    विराट कोहली ने यह मैच खेलने से पहले 62 मैचों में 51.82 की औसत से 4975 रन बनाए थे। और श्रीलंका के खिलाफ इस पारी में उन्होंने जैसे ही 25 रन पूरे किए, उन्होंने भारतीय दिगज्ज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया, द्रविड़ ने 5000 बनाने के लिए 108 टेस्ट पारियों का सहारा लिया था। लेकिन भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर, पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सेहवाग और सचिन तेंदुलकर अभी भी उनसे आगे है जिन्होंने क्रमश : 95, 99 और 103 पारियां ली थी। टेस्ट में सबसे तेज़ 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिगज्ज बल्लेबाज़ सर डॉन ब्रैडमैन के नाम है जिन्होंने केवल 56 पारियों में यह कारनामा कर दिखाया था।