भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी जारी है, जहां सोमवार को टीम ने माउंट माउंगुनोई में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड के 7 विकेट से मात देकर पांच वनडे मैचो की सीरीज में 3-0 से बढ़त बना ली है। सीरीज शुरू होने से पहले कहा जा रहा था कि विराट कोहली और उनकी टीम के लिए न्यूजीलैंड की चुनौतियों से पार पाना मुश्किल होगा। हालांकि, ऐसा कुछ देखने को नही मिला और न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरूआती तीन मैच में भारतीय टीम ने दिखा दिया है कि वह किसी भी देश में जीत हासिल कर सकती है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम को टेस्ट और वनडे सीरीज में मात देने के बाद, भारतीय टीम यह उम्मीद कर रही थी कि न्यूजीलैंड की टीम अपनी धरती पर उन्हें करारी टक्कर देगी। हालांकि, केन विलियमसन के खिलाड़ी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नही कर रहे है और भारत की मजबूत टीम के सामने कमजोर नजर आ रहे है, टीम ने तीन मैचो के सभी विभागो में न्यूजीलैंड को मात दी है। सोमवार को भारत की श्रृंखला में जीत के बाद, भारत के अनुभवी स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह ने कोहली और उनकी टीम की प्रशंसा की और कहा, कोई भी टीम हमारी टीम के सामने टिक नही सकती।
न्यूजीलैंड की टीम वर्तमान में वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है और पहले तीन वनडे मैचो में कई कमी होने के कारण सब इस पर आश्चर्यचकित है। हालांकि, हरभजन का मानना है कि न्यूजीलैंड की टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया की तुलना में एक मजबूत पक्ष है और टीम इंडिया को विदेशी सरजमी पर इन परस्थितियो में जीत हासिल करने के लिए श्रेय दिया जाना चाहिए।
हरभजन ने इंडिया टुडे के हवाले से कहा, ” न्यूजीलैंड की वर्तमान की टीम ऑस्ट्रेलिया से मजबूत पक्ष है लेकिन जो भारत ने खेल खेला है उसे भूल नही सकते। कभी-कभी, हम दूसरी टीमो को अच्छी तरीके से खेलते देखते है और हम भूल जाते है कि हमारी टीम कितनी अच्छी है और कोई भी टीम हमारे सामने खड़ी नही हो सकती है। जिस प्रकार से हमारी टीम खेल रही है उसे देखकर बहुत अच्छा लगता है। हर कोई इस समय फार्म में है।”
उन्होने आगे कहा, “न्यूजीलैंड की टीम अभी भी अच्छी टीम है लेकिन भारतीय टीम उनसे शानदार है।”