Thu. Jan 23rd, 2025
    विराट कोहली

    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली शुक्रवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपने पेसरों के अस्वीकार्य प्रयास से परेशान दिखे, क्योंकि मेजबान टीम को इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी लगातार पांचवी हार का सामना करना पड़ा।

    206 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम को आखिरी 4 ओवर में टीम को 66 रन की दरकार थी और टीम ने यह मैच 19.1 ओवर की पहली गेंद पर अपने नाम कर लिया।

    पांच विकेट से मिली हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा, ” वहाँ कोई अनुमान नहीं है (जहां हम खेल को खो चुके हैं), आखिरी 4 चार ओवर जो हमने फेंके, वह अस्वीकार्य थे। हमें और अधिक चतुर होने की जरूरत थी, कुछ भी नहीं आया और हम सिर्फ दबाव में आ गए। यही अब तक हमारे इस सीजन की कहानी रही है।”

    केकेआर की टीम के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसल ने 13 गेंदो में 48 रन की नाबाद पारी खेल अपनी टीम को एक यादगार जीत दर्ज करवाई।

    कोहली ने कहा, ” अगर आप आखिरी के ओवरो में साहस के साथ गेंदबाजी नही कर पाते है तो यह आंद्रे रसल जैसे पॉवर हिटर्स के खिलाफ हमेशा मुश्किल हो सकता है।”

    अपनी 84 रन की पारी पर कप्तान विराट कोहली ने कहा, ” मैं उस समय आउट होकर बिलकुल भी खुश नही था, हमारे पास 20-25 और होने चाहिए थे। एबी को भी पारी के आखिरी में ज्यादा स्ट्राइक नही मिल पाई। लेकिन मुझे लगता है बोर्ड में बहुत रन थे, हमारे पास पर्याप्त रचना नहीं थी।”

    कोहली ने आगे कहा, ” अगर आप 4 ओवरो में 75 रनो का बचाव नही कर सकते तो मुझे नही लगता की 100 रन का भी हम कर पाएंगे। मैच खत्म होने के बाद हमारी कुछ बातचीत भी हुई की हम कहा गलत चले गए, इसके अलावा हम और बात भी नही कर सकते। अभी तक यह सीजन हमारे लिए निराशाजनक रहा है लेकिन हम अभी भी अपने मौके के लिए आशावादी है।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *